फिल्म के लिए चीन पहुंचे राजकुमार राव, एक और दमदार लुक में दिखे

Rajkumar Rao first look of  Made in China फिल्म मेड इन चाइना इस साल 30 अगस्त को रिलीज़ होगी. राजकुमार राव और मौनी रॉय की ये फिल्म चर्चा में है. फर्स्ट लुक ने भी सस्पेंस बढ़ा दिया है.

Advertisement
फिल्म में राजकुमार राव का लुक फिल्म में राजकुमार राव का लुक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

राजकुमार राव हमेशा अलग किस्म के किरदारों के ल‍िए जाने जाते हैं. चाहें फिर वह न्यूटन हो या ओमर्टा या फिर स्त्री. अब वे एक और नए किरदार के साथ दर्शकों के बीच लौट रहे हैं. उनकी अगली फिल्म मेड इन चाइना का पहला लुक सामने आया है. इसमें राजकुमार चीन की सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. इस फिल्म में वे नागिन नागिन फेम मौनी रॉय के साथ नजर आएंगे. फिल्म मेड इन चाइना इस साल 30 अगस्त को रिलीज़ होगी. राजकुमार राव और मौनी रॉय की ये फिल्म चर्चा में है. फर्स्ट लुक ने भी सस्पेंस बढ़ा दिया है. उधर मौनी भी नए साल के सेलिब्रेशन में डूबी हैं और कई सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं.

Advertisement

यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है. इसका निर्देशन मिखिल मुसले कर रहे हैं. उनकी 2016 में बनी गुजराती फिल्म रॉंग साइड राजू को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था .वो अब बॉलीवुड में डेब्यू रहे हैं. मौनी पहली बार दिनेश विजन के साथ काम करेंगी, जबकि राजकुमार राव इसके पहले फिल्म स्त्री में दिनेश विजन के साथ काम कर चुके हैं.

इस फ़िल्म में राजकुमार राव गुजरात के एक स्ट्रगलर व्यापारी के रोल में दिखेंगे. वहीं मौनी रॉय मुंबई की होती है और शादी करने के बाद अहमदाबाद आ जाती हैं. वह राजकुमार राव को चीन जाने के लिए मनाती हैं, ताकि वह व्यापार में तरक्की कर सकें. इसके बाद राजकुमार राव चीन जाते हैं और उनके साथ काफी कुछ अजीबों-गरीब होता है.

जानकारी के अनुसा, फिल्म का पहला शेड्यूल अहमदाबाद में 200 भैसों के साथ शुरू किया गया था.  निर्माता दिनेश विजन का कहना है कि अहमदाबाद की गलियों में फिल्म की शूटिंग हो रही थी, जो गलियां इतनी संकरी थीं कि वहां पर गाड़ियां पास नहीं हो सकती थी. इसक कारण राजकुमार राव को रिक्शा में बैठा कर के सेट पर लेकर जाना पड़ा. फिल्म की शूटिंग अब चीन में भी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement