टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अंकिता लोखंडे की पहली फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका निभा रही हैं. फिल्म के साथ ही ये खबरें भी आ रही हैं कि अंकिता जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी कर सकती हैं.
हाल ही में अंकिता लोखंडे की बर्थडे बैश में बॉयफ्रेंड विक्की जैन को पार्टी में देखा गया. सोशल मीडिया पर विक्की जैन संग अंकिता की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीर में अपने दोस्तों संग अंकिता बर्थडे सेलिब्रेशन में नजर आ रही हैं. अंकिता लोखंडे की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो लंबे वक्त तक सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर चुकी हैं.
लेकिन दोनों के बीच आई दरार के बाद स्टार्स का ब्रेकअप हो चुका है. दोनों के रिश्ते की कड़वाहट पब्लिकली भी दिखाई देती है. हाल ही में फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी में अंकिता का लुक रिवील किया गया था. वो झलकारी बाई के किरदार में हैं. इसे देखकर सुशांत ने उनकी तारीफ भी की थी.
विक्की जैन संग अंकिता के रिश्तों की खबरें लंबे समय से चर्चा में हैं. लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को हमेशा दोस्ती का नाम दिया है. ये कपल कई पार्टीज में साथ नजर आ चुका है. दोनों कई वेकेशन पर भी जा चुके है.
विकी और अंकिता के सभी दोस्तों को इनके रिश्ते के बारे में पता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता विक्की के परिवार के भी काफी करीब हैं. एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक अंकिता और विक्की का परिवार एक-दूसरे से जल्द मुलाकात करके शादी की तारीख के बारे में सब फाइनल करने वाला है.
aajtak.in