नेशनल एंट्रेंस एंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (नीट) के खिलाफ लड़ाई लड़ रही एक दलित छात्रा अनीता के आत्महत्या पर साउथ सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत और कमल हासन ने गहरा दुख जताया है.
इस एक्ट्रेस ने किया सुसाइड तो चर्चा में क्यों आयी रणबीर की जग्गा जासूस
नीट के खिलाफ लड़ाई लड़ रही अनीता ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली, उसके बाद से पूरे तमिलनाडु में शोक की लहर है. दिहाड़ी मजदूर की 17 साल की बेटी अनीता सुप्रीम कोर्ट में नीट के खिलाफ याचिका दायर करने वालों में शामिल थी. 12वीं क्लास में 1,176 अंक लाने के बावजूद उसे नीट में कम अंक मिले, जिस वजह से नीता को एमबीबीएस कोर्स में दाखिला नहीं मिल पा रहा था. अनिता ने शुक्रवार को अरियालुर जिले स्थित अपने गांव में आत्महत्या कर ली. उसकी मौत के बाद समाज के हर तबके से नीट के विरोध की आवाज उठ रही है.
सुपरस्टार रजनीकांत ने पूरी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ट्वीट कर कहा, 'अनीता के साथ जो भी हुआ, वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरा दिल यह सोचकर सिहर उठता है कि ऐसा दर्दनाक कदम उठाने से पहले वह किस तरह की पीड़ा से गुजर रही होगी. मेरी संवेदनाएं उसके परिवार के साथ है.'
छात्र भविष्य में ऐसा कदम ना उठाए. यह अंत नहीं है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे. हमें अदालत के सामने अपनी आवाज को और मजबूती से उठाना चाहिए.'
पूजा बजाज / IANS