इस कैरेक्टर की वजह से रोते हुए घर लौटी हैं अनीता, धमकी भरे ई-मेल्स भी मिले

सोशल मीडिया कितना पावरफुल है ये सभी जानते हैं. किसी को रातोरात स्टार भी बना सकता है तो किसी की इमेज एक पल में खराब भी कर सकता है. इसके अलावा सोशल मीडिया किसी को मेंटली परेशान भी कर सकता है. ऐसी ही परेशानी का शिकार टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी भी हो चुकी हैं.

Advertisement
अनीता हसनंदानी (फाइल फोटो) अनीता हसनंदानी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

सोशल मीडिया कितना पावरफुल है ये सभी जानते हैं. किसी को रातोरात स्टार भी बना सकता है तो किसी की इमेज एक पल में खराब भी कर सकता है. इसके अलावा सोशल मीडिया किसी को मेंटली परेशान भी कर सकता है. ऐसी ही परेशानी का शिकार टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी भी हो चुकी हैं.

नच बलिए 9 में कंटेस्टेंट अनीता के पति रोहित रेड्डी ने एक किस्से का जिक्र किया. रोहित ने बताया कि कैसे एक नेगेटिव कैरेक्टर ने अनीता को मानसिक रूप से परेशान कर दिया था.

Advertisement

दरअसल, शो के दौरान होस्ट मनीष पॉल ने अनीता से नेगेटिव कैरेक्टर्स की तुलना में पॉजीटिव कैरेक्टर्स को मिलने वाले ज्यादा प्यार के बारे में सवाल किया था.

सवाल पर अनीता के पति रोहित ने एक्ट्रेस के एक कैरेक्टर का जिक्र किया. रोहित ने बताया, "ये है मोहब्बतें शो के पहले छह महीने के दौरान अपने नेगेटिव कैरेक्टर शगुन की वजह से अनीता कई बार रोते हुए घर पहुंचीं हैं. लोग उन्हें रोजाना नेगेटिव कमेंट्स करते थे और ट्रोल भी किया करते थे. अनीता को कई बार धमकी भरे इेमेल्स भी आए हैं."

खैर धीरे-धीरे अनीता को इन सबकी आदत हो गई. दर्शकों ने शगुन के कैरेक्टर में उन्हें काफी सराहा है. वैसे भी जब तक दर्शकों के दिल में नेगेटिव कैरेक्टर्स के लिए गुस्सा ना भरे तब तक उन्हें असफल ही माना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement