डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले ही अनिल कपूर के बेटे ने साइन की दूसरी फिल्म

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले ही दूसरी फिल्म 'भावेश जोशी' साइन कर ली है.

Advertisement
अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर

IANS / स्वाति गुप्ता

  • मुंबई,
  • 04 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

यह बहुत कम ही देखने को मिलता है कि किसी एक्टर की डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले ही उसे अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया जाए. लेकिन अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर में फिल्म निर्माताओं की पहले से ही रूचि पैदा हो गई है.

वह इंडस्ट्री में अगला स्टार बनने के नजदीक हैं. हर्षवर्धन इस साल निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की लव स्टोरी 'मिर्जिया' से डेब्यू करने जा रहे हैं.

Advertisement

हर्षवर्धन की डेब्यू फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म साइन कर ली है. उनकी दूसरी फिल्म विक्रमादित्य मोटवानी की 'भावेश जोशी' है. विक्रमादित्य को 'उड़ान' और 'लूटेरा' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

विक्रमादित्य जब पहली बार हर्षवर्धन से मिले तो वह उनसे बहुत प्रभावित हुए. जब मोटवानी से पूछा गया तो उन्होंने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, हम हर्षवर्धन कपूर के साथ 'भावेश जोशी' फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement