विलेन का रोल करेंगे अनिल कपूर, आदित्य कपूर-दिशा पाटनी लीड रोल में

आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म में अनिल कपूर निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे.

Advertisement
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

रेस सीरीज में निगेटिव रोल प्ले कर चुके एक्टर अनिल कपूर जल्द ही लीड विलेन का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. खबर है कि आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म में अनिल विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "अनिल का किरदार बुरा किरदार होगा. फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होगी और इसे गोवा, मॉरीशिस और मुंबई में शूट किया जाएगा.

Advertisement

फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है. फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. इसका प्रोडक्शन सोनू के टीटू की स्वीटी के निर्देशक रहे लव रंजन कर रहे हैं और उनका साथ देंगे जय शेवाक्रमणि. आशिकी 2 की सक्सेस के बाद निर्देशक मोहित सूरी इसका निर्देशन करेंगे. फिल्म में कुणाल खेमू भी होंगे जो कि कलयुग के बाद पहली बार मोहित के साथ काम करेंगे.

अनिल कपूर के पास अभी काम की कोई कमी नहीं है. उन्हें बैक टू बैक फिल्में मिल रही हैं. एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के बाद अब वह फिल्म टोटल धमाल में माधुरी दीक्षित के साथ काम करते नजर आएंगे. यह फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है और इसमें अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी समेत कई कलाकार नजर आएंगे.

Advertisement

बात करें अनिल कपूर को लीड रोल में देखने की तो बता दें कि वह शायद ही किसी फिल्म में मुख्य रूप से निगेटिव रोल प्ले करते नजर आए हैं. अनिल यूं तो कॉमिक और रोमांटिक रोल करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन जाहिर तौर पर उन्हें निगेटिव रोल करते देखना दिलचस्प होगा. क्योंकि रेस 3 में भी फैन्स ने उन्हें बहुत सीरियस लुक में नहीं देखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement