अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में हर्षवर्धन कपूर के पिता बनेंगे अनिल कपूर

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर जल्द ही पहली बार अपने रियल लाइफ बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं.

Advertisement
अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर जल्द ही पहली बार अपने रियल लाइफ बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं. यह पहली बार होगा जब रियल लाइफ बाप-बेटे पर्दे पर भी बाप-बेटे की भूमिका निभाते नजर आएंगे. ये दोनों एक्टर दरअसल अभिनव बिंद्रा की बायोपिक फिल्म में साथ काम करते नजर आने वाले हैं.

अभिनव बिंद्रा की बायोपिक फिल्म में हर्षवर्धन कपूर अभिनव की भूमिका निभाते नजर आएंगे और अनिल कपूर अभिनव के पिता अपजीत का रोल करेंगे. अनिल कपूर ने एक अखबार से बातचीत में यह बताया कि तुलना किए जाने के डर से हर्ष के साथ पर्दे पर आने से बचने की खबरें महज अफवाह भर थीं.

Advertisement

आमतौर पर जब एक ही परिवार के दो कलाकार साथ में पर्दे पर नजर आते हैं तो ऑडियंस उन्हें और उनके काम को कंपेयर करती है. अनिल कपूर ने कहा, "रोल को एक्सेप्ट करने में मुझे एक पल की भी झिझक नहीं हुई." अनिल ने कहा, "मेरा बेटा भी मेरे साथ काम करने को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट है जबकि अभी उसने सिर्फ 2 ही फिल्में की हैं."

मालूम हो कि इससे पहले हर्षवर्धन कपूर फिल्म मिर्जया और भावेश जोशी में काम करते नजर आ चुके हैं. अनिल को फख्र है कि उनके बेटे को भारत के महान स्पोर्ट्समैन की बायोपिक के लिए चुना गया है. उन्होंने कहा, "मेरा बेटा ओलंपिक में पहला इंडिविजुअल गोल्ड मैडल जीतने वाले स्पोर्टसमैन की बायोपिक करने जा रहा है. मुझे भी उसके साथ काम करके खुशी हो रही है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement