सरकार के नोटबंदी के फैसले का असर हर वर्ग पर साफतौर से देखा जा सकता है. आम से लेकर खास शख्सियत इस वक्त नोकबंदी के फेर में उलझी नजर आ रही है, यहां तक कि हमारे दिग्गज बॉलीवुड सिलेब्स पर भी इसका असर साफ देखा जा सकता है. हाल ही में बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर मुंबई के एक ATM के बाहर लोगों की कतार के बीच खड़े नजर आए.
एटीएम के बाहर पैसों की ट्रांजैक्शन के लिए लगी इस कतार में अनिल कपूर के फैन्स के लिए जैसे अपने स्टार के साथ वक्त बिताने का ये गोल्डन चांस था. अनिल कपूर को देखते ही वहां मौजूद उनके फैन्स ने अपने स्टार के साथ सेल्फी लेने का लुत्फ उठाया. यही नहीं सेल्फी लेने वाली एक फैन ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर अनिल कपूर को टैग भी किया. अनिल कपूर ने भी अपनी इस फैन द्वारा शेयर की गई तस्वीर को पोस्ट करने पर लिखा, 'ATM के बाहर कतार में सेल्फी लेते हुए, #DeMonetisation नोटबंदी का शुक्रिया, मुझे आप जैसे प्यारे लोगों से मिलने का मौका मिला.'
पूजा बजाज