अनिल कपूर ने बताया क्या है उनकी लगातार घटती उम्र का राज

सोशल मीडिया पर अनिल कपूर पर उनके लुक के लिहाज से घटती उम्र के मीम की बाढ़ सी आ गई है, इस पर दिग्गज अभिनेता का कहना है कि 62 साल की उम्र में उनका युवा लगने का राज अंदरुनी और बाहरी खुशी है.

Advertisement
अनिल कपूर और बाकी की कास्ट अनिल कपूर और बाकी की कास्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

सोशल मीडिया पर अनिल कपूर पर उनके लुक के लिहाज से घटती उम्र के मीम की बाढ़ सी आ गई है, इस पर दिग्गज अभिनेता का कहना है कि 62 साल की उम्र में उनका युवा लगने का राज अंदरुनी और बाहरी खुशी है. अनिल ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'मलंग' की कास्ट के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में वह बिल्कुल तरोताजा दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

यह तस्वीर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए चर्चा का विषय बन गई है. यूजर स्टार की उम्र कैसे घट रही है, इस बात को जानने के लिए एक्साइटेड दिखाई दिए. कुछ ने उनकी पुरानी और नई तस्वीरों के बीच तुलना करनी शुरू कर दी और कहा कि वे कैसे अपने युवा दिनों के मुकाबले जवान दिखाई दे रहे हैं.

जब क्रिकेटर हरभजन सिंह भी अनिल के फैन्स में शामिल हुए और पूछा कि अभिनेता ऐसा क्या खाते हैं, जो वे 62 की उम्र में 26 के दिखाई देते हैं, इस पर अनिल ने ट्वीट किया, "अंदर और बाहरी खुशी. इसका राज समर्पण और कड़ी मेहनत है."

कुछ फैन्स ने कमेंट किया कि जिस तरह अनिल यंग होते जा रहे हैं वह जल्द ही करीना और सैफ अली खान के बेटे तैमूर के साथ अभिनय करते दिखाई देंगे. कुछ ने इसे 'द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन' का असल जिंदगी का संस्करण करार दिया. मोहिता सूरी की 'मलंग' में अनिल आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और कुणाल खेमू के साथ अभिनय करते दिखाई देंगे. यह फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement