बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और राधिका मदान स्टारर फिल्म अंग्रेजी मीडियम का ट्रेलर वीडियो गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है. एक लाइन में ट्रेलर के बारे में कहा जाए तो ये ठीक वैसा ही है जैसा ट्रेलर की रिलीज से पहले इरफान खान ने अपने वॉइस ओवर वीडियो में बताया था. ये कभी आपको हंसाता है तो कभी इमोशनल कर जाता है. ट्रेलर को मैडॉक फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है और देखते ही देखते इस पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं.
फिल्म की कहानी एक बार फिर से उस बाप के बारे में है जो अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए अपना खून तक बेचने को तैयार है. हालांकि उसे फनी ट्विस्ट तब आता है जब उसे पता चलता है कि खून सिर्फ 200 रुपये यूनिट बिकता है और लंदन के जिस कॉलेज में उसकी बेटी पढ़ना चाहती हैं, उसकी फीस एक करोड़ रुपये हैं. तो ये बाप अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए क्या क्या करता है और क्या अंत में उसकी बेटी लंदन के बड़े स्कूल में पढ़ पाएगी? यही फिल्म की कहानी है.
अब बात करते हैं ट्रेलर पर आए सोशल मीडिया रिएक्शन की. यूट्यूब पर कमेंट बॉक्स में लोगों ने तारीफों की झड़ी लगा दी है. कहा जा सकता है कि लोग सिर्फ इरफान के काम से नहीं बल्कि उनके व्यक्तित्व की वजह से भी उनसे जुडे़ हुए हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "मैं उसका फैन हूं. बहुत खुश हूं इरफान को वापस देख कर. ट्रेलर अपने आप ही ये बता रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाली है.
एक यूजर ने लिखा, "ये ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देता है. बहुत बहुत बहुत अच्छा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ईश्वर तुम्हे अच्छी सेहत दे इरफान. तुम जल्दी अच्छे हो जाओ." कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर पर इरफान को वेलकम बैक कहा है.
#AngreziMedium मैं वापस आऊंगा: उदास आवाज का इरफान जिसमें जिंदा है उम्मीद की सांस
ये है सलमान खान का वैलेंटाइन डे प्लान, 'गर्लफ्रेंड' संग ऐसे करेंगे सेलिब्रेट
दमदार है पब्लिक का रिएक्शन
कमेंट बॉक्स में फैन्स ने ट्रेलर में दिखाए गए जोक्स और इमोशनल मोमेंट्स का जिक्र किया है. एक यूजर ने लिखा, "इस ट्रेलर को देखने के बाद पाकिस्तानी दर्शक कहेंगे कि अब हम क्या जॉब छोड़ दें?" एक यूजर ने लिखा कि ये ट्रेलर काफी इमोशनल करने वाला है. लुक मिलाकर कहा जा सकता है कि ट्रेलर दमदार है और इसे मिल रहा पब्लिक रिएक्शन काफी पॉजिटिव है. देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है. फिल्म 20 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. दिनेश विजान के निर्देशन में बनी ये फिल्म हिंदी मीडियम की दूसरी कड़ी है.
aajtak.in