आमिर खान की फिल्म दंगल के बाद आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन भी चीन में सफलता के झंडे गाड़ रही है. महज एक हफ्ते से भी कम समय में अंधाधुन 100 करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी है. इसी के साथ ये फिल्म भारत में हुई कमाई को पीछे छोड़ चुकी है. गौरतलब है कि इस फिल्म ने भारत में लगभग 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
Advertisement
गौरतलब है कि अंधाधुन को चीन में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे ने लीड किरदार निभाए थे. इस फिल्म को बड़ा वीकेंड मिला था क्योंकि फिल्म को चीन में बुधवार को रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने अब तक चीन में 115 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने महज 5 दिन के भीतर भारतीय कमाई के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. इसी के साथ फिल्म ने चीन में हॉलीवुड फिल्म शाजाम के कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है.
अंधाधुन में आयुष्मान खुराना ने आकाश का रोल निभाया था जो एक पियानिस्ट है और अंधा होने का नाटक करता है. आकाश की लाइफ बदल जाती है जब वो गलती से एक मर्डर देख लेता है. इस रोमांचक थ्रिलर फिल्म को दर्शकों की और क्रिटिक्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिली थीं, यही कारण है कि ये फिल्म माउथ पब्लिसिटी के सहारे बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करने में सफल रही थी. श्रीराम राघवन इससे पहले भी जॉनी गद्दार, एक हसीना थी और बदलापुर जैसी बेहतरीन थ्रिलर्स का निर्देशन कर चुके हैं लेकिन सोशल मीडिया के दौर में उनकी फिल्म अंधाधुन खास तौर पर दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही है. इस फिल्म के साथ श्रीराम राघवन, आयुष्मान खुराना और तब्बू ने पहली बार साथ काम किया था. अंधाधुन अपने प्लॉट के चलते कई दिनों तक फैंस के लिए चर्चा का विषय बनी रही थी खासतौर पर इस फिल्म के ओपन एंड क्लाइमैक्स ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. पिछले साल संजू, पैडमैन और राजी जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए अंधाधुन, आईएमडीबी की पिछले साल की बेस्ट फिल्म का खिताब हासिल करने में कामयाब रही थी.
aajtak.in