चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे, पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म का निर्माण करण जौहर का प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन कर रहा है. अनन्या, करण जौहर होस्टेड शो कॉफी विद करण में भी नजर आई थीं. शो पर उन्होंने कहा था कि उन्हें कार्तिक आर्यन बहुत क्यूट लगते हैं.
इसी शो पर अनन्या ने यह भी कहा था कि वह कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाना चाहती हैं. खबरों की मानें तो अनन्या को कार्तिक पर क्रश है और वह उनके साथ कॉफी पर जाना चाहती हैं. हालांकि ऐसा लगता है कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के बारे में आ रही खबरों के बाद अनन्या ने अपना मन बदल लिया है.
एक मनोरंजन वेबसाइट से बातचीत के दौरान अनन्या ने सारा और कार्तिक के बारे में कहा, "मैं हड्डी जैसी दिखती हूं लेकिन मैं कबाब में हड्डी नहीं बनना चाहती हूं, इसलिए मैं उन्हें आपस में वक्त बिताने देती हूं." जहां तक बात कार्तिक और अनन्या के करीब आने की अफवाहों की है तो ऐसा लगता नहीं है कि इससे सारा को कोई फर्क पड़ता है.
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान जल्द ही फिल्म लव आज कल के दूसरे पार्ट में साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली कर रहे हैं. कार्तिक और सारा के अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म 14 फरवरी 2020 के दिन रिलीज होने जा रही है.
aajtak.in