खाली पीली में टपोरी लड़की का रोल करेंगी अनन्या पांडे, आलिया भट्ट के इस रोल से ले रहीं प्रेरणा

अनन्या पांडे ने बताया कि वे ईशान खट्टर के साथ फिल्म खाली पीली में काम कर रही हैं. इस फिल्म में वो एक टपोरी लड़की के किरदार को निभाने वाली हैं, जिसकी प्रेरणा वे आलिया से ले रही हैं.

Advertisement
अनन्या पांडे-आलिया भट्ट अनन्या पांडे-आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

अनन्या पांडे कभी भी अपने आप को आलिया भट्ट का फैन बताने में पीछे नहीं हटतीं. उन्होंने कई बार सभी के सामने माना है कि वे आलिया को पसंद करती हैं और उनके काम की फैन हैं. अब अपने नए इंटरव्यू में अनन्या ने एक बार फिर आलिया भट्ट के बारे में बात की.

अनन्या ने बताया कि वे ईशान खट्टर के साथ फिल्म खाली पीली में काम कर रही हैं. इस फिल्म में वो एक टपोरी लड़की के किरदार को निभाने वाली हैं, जिसकी प्रेरणा वे आलिया के गली बॉय में किए गए रोल सफीना से ले रही हैं.

Advertisement

मुंबईकर बनेंगी अनन्या

अपने नए इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने बताया कि फिल्म खाली पीली में वे एक मुंबई की लड़की का किरदार निभाने वाली हैं और इसके लिए उन्हें बम्बईया भाषा बोलनी होगी. इसलिए अनन्या, आलिया से प्रेरणा लेंगी. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं आलिया जितना अच्छा काम कर पाऊंगी लेकिन मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगी.'

अनन्या को करियर की शुरुआत में अलग-अलग रोल्स और भाषा बोलने का मौका मिल रहा है. इस बात से वे काफी खुश हैं. उनकी आने वाली फिल्म पति पत्नी और वो में अनन्या एक टिपिकल दिल्ली की लड़की का किरदार निभा रही हैं. जहां उन्हें हिंदी भाषा ही बोलनी है वहीं उन्होंने एक्सेंट के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट किया है.

ऐसे निभाती हैं अपने किरदार

अनन्या ने कहा, 'जैसे ही आप अलग भाषा या फिर अलग एक्सेंट में बात करना शुरू करते हैं, तो आप एक इंसान के तौर पर पूरी तरह बदल जाते हैं. ये आपको आजाद महसूस करवाता है. जब मैं फिल्मों में अपने किरदार में बात करती हूं तो मुझे कोई झिझक नहीं होती.'

Advertisement

बता दें कि अनन्या पांडे फिलहाल अपनी फिल्म पति पत्नी और वो के प्रमोशन में लगी हुई हैं. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन नजर आएंगे. ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement