सिंगर-म्यूजिशियन अनन्या बिड़ला ने इंडिया टुडे के इवेंट माइंड रॉक्स में अपनी निजी जिंदगी और म्यूजिक वर्ल्ड से जुड़ी तमाम मुद्दों पर बातें कीं. अनन्या पांडे के सेशन को जर्नलिस्ट सुशांत मेहता मॉड्रेट कर रहे थे. सुशांत ने अनन्या से पूछा कि यदि वह एक रोज उठें और उन्हें पता चले कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो वह क्या करेंगी? इसके जवाब में उन्होंने अनु मलिक का गाना 'एक गरम चाय की प्याली हो' गाया.
हालांकि अनन्या ने इसकी एक ही लाइन गाई लेकिन पब्लिक को हूट करने के लिए मजबूर कर देने के लिए ये लाइन ही काफी थी. अनन्या भारत के दिग्गज बिजनेसमैन परिवार से हैं और वह अपने खानदान की पहली सदस्य हैं जिन्होंने बिजनेस लाइन छोड़कर संगीत में कदम रखने का फैसला किया. अनन्या ने पीएम मोदी वाले सवाल से इतर ऐसे ही अन्य कई सवालों को भी दिलचस्प जवाब दिए.
अनन्या ने बताया कि एमएनएम उनके पसंदीदा सिंगर हैं और यदि वह एक रोज जगें और उन्हें पता चले कि वह एमएनएम हैं तो वह सबसे पहले अनन्या को कॉल करेंगी और कहेंगी कि वह उनके साथ एक प्रोजेक्ट करना चाहती हैं. अनन्या से जब ये पूछा गया कि यदि वह विराट कोहली बन गईं तो वह क्या करेंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह अनुष्का शर्मा के साथ डेट पर चली जाएंगी.
सोशल मीडिया को क्यों खतरनाक समझती हैं अनन्या बिड़ला? लोगों की दी ये सलाह
सबसे मजेदार सवाल सलमान खान के बारे में था जब अनन्या बिड़ला से पूछा गया कि वह क्या करेंगी यदि उन्हें एक रोज पता चले कि वह जगी हैं और वह सलमान खान बन गई हैं? इस सवाल को सुनने के बाद अनन्या ने कुछ देर तक खुद सोचा और फिर ऑडियंस की आवाज सुनने के बाद कहां कि यदि वह सलमान खान बन गईं तो वह शायद शादी कर लेंगी.
aajtak.in