सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर बन रही फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है. फिल्म में आनंद कुमार का रोल ऋतिक रोशन प्ले कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों द्वारा मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. आनंद कुमार को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया है और उन्होंने ऋतिक रोशन के अभिनय को सराहा है. साथ ही एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म के निर्देशक विकास बहल की भी प्रशंसा की है जिन्हें कुछ समय पहले ही अंत्रिम कमेटी द्वारा मीटू के तहत लगे आरोपों पर क्लीन चिट मिली है.
पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में आनंद ने कहा- ''मेरे पिता हमेशा कहा करते थे कि कड़ी मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती है. इसलिए मैं जीवन भर काफी आशावादी रहा. मैंने देखा कि किस तरह विकास ने फिल्म में अपना 100 परसेंट दिया. एक राइटर के तौर पर हो या फिर एक डायरेक्टर के तौर पर, विकास बहल गांव में बच्चों के पास जाकर उनके साथ समय बिताते थे. जमीनी स्तर पर उन्होंने काफी वक्त बिताया. मैं सोच रहा था कि जिस लगन के साथ ये आदमी मेहनत कर रहा है कोई ना कोई ऐसी शक्ति जरूर होगी जो इसकी मदद करती होगी, और इसे न्याय जरूर मिलेगा. देखिए, न्याय मिल भी गया.''
मैंने हमेशा विकास के बारे में सोचा कि वे एक अच्छे इंसान हैं. जब हम गांव में थे. उस दौरान विकास एक दिव्यांग से मिले थे और उसके साथ उन्होंने काफी समय बिताया था. जब एक महीने बाद हम वापस आए तो विकास उस बच्चे के लिए लंदन से सपोर्टिंग पैड लेकर आए थे. उनकी इस बात ने मुझे काफी प्रभावित किया. फिल्म की बात करें तो इसकी रिलीज डेट 12 जुलाई, 2019 रखी गई है.
aajtak.in