'बागी 2' में ये हो सकती हैं टाइगर श्रॉफ की हीरोइन

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'बागी' की सफलता के बाद से ही 'बागी' के सीक्वल की खबरें चर्चा में हैं. तभी से फिल्म की कास्टिंग को लेकर बहुत सी बातें सामने आईं.

Advertisement
टाइगर श्रॉफ टाइगर श्रॉफ

सिद्धार्थ हुसैन

  • मुंबई,
  • 23 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

सीक्वल्स की रेस में अब टाइगर श्रॉफ भी शामिल हो गए हैं. निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'बागी' हिट थी और अब वो इसके सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं. इस बार निर्देशक साबिर खान के बजाय अहमद खान होंगे और श्रद्धा कपूर की जगह कोई और हीरोइन होगी.

वैसे नाम हीरोइन कृति सैनन का सबसे आगे है. कृति और टाइगर ने फिल्म 'हीरो' से एकसाथ अपना करियर शुरू किया था. इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला थे. अब साजिद अपनी हिट जोड़ी को एक बार फिर दोहराना चाहते हैं लेकिन जैकलिन फर्नांडिस और ऐमी जैकसन के नाम की भी चर्चा है.

Advertisement

'बागी 2' भी एक एक्शन थ्रिलर होगी जिसमें टाइगर को अपने मार्शल आर्ट की नुमाइश करने का भरपूर मौका मिलेगा. 'बागी 2' का पिछली कहानी से कोई ताल्लुक नहीं है. ये अलग कहानी होगी और लेकिन हिट टाइटल एक चलन बन गया है इसलिये ये पैंतरा इस्तेमाल किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement