आम्रपाली दुबे भोजपूरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उनकी फिल्मों और डांस को काफी पसंद किया जाता है. भोजपुरी सिनेमा की फिल्म में उनका होना सफलता की गारंटी माना जाता है. भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ संग उनकी जोड़ी सुपरहिट रहती है. सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वे काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वे फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. शुक्रवार को आम्रपाली अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. आइये जानते हैं उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ बातें.
आम्रपाली दुबे का जन्म 11 जनवरी, 2019 को गोरखपुर में हुआ था. साल 2014 में उन्होंने निरहुआ हिंदुस्तानी से अपने फिल्मीं करियर की शुरुआत की. फिल्म में उनके अपोजिट सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) थे. उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने निरहुआ के साथ बैक टू बैक 4 फिल्में कीं. अपने करियर में उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में निरहुआ के साथ ही काम किया है.
पटना से पाकिस्तान, बम बम बोल रहा है काशी, निरहुआ हिंदुस्तानी 2 और बॉर्डर जैसी फिल्मों में आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी देखने को मिली है. 5 साल के अपने करियर में आम्रपाली ने भोजपुरी सिनेमा के सभी बड़े सुपरस्टारों के साथ काम किया है. इसमें पवन सिंह और केसारी लाल यादव का नाम भी शामिल है.
आमतौर पर बॉलीवुड में ये चलन रहा है कि फिल्मों में काम करने के लिए एक्ट्रेस को अपना वजन कम करना पड़ता है. बॉलीवुड में स्लिम एक्ट्रेस को फिल्में पाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. वहीं भोजपुरी फिल्मों में ऐसा नहीं है. ज्यादा वजन वाली अभिनेत्रियां भी इस इंडस्ट्री में हिट होती हैं. आम्रपाली दुबे इसकी एक मिशाल हैं. हालांकि उन्होंने अब अपना वजन काफी कम कर लिया है. अब वे पहले के मुकाबले काफी स्लिम हो गई हैं. सोशल मीडिया पर वे जिम के दौरान की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
आम्रपाली दुबे की खास बात ये भी है कि उनकी लोकप्रियता सिर्फ भोजपुरी भाषी क्षेत्रों में नहीं है. उनके प्रशंसक देशभर में फैले हुए हैं. सभी उनके डांस के दीवाने हैं. यूट्यूब पर उनके वीडियोज को खूब व्यूज मिलते हैं. इस समय वे फिल्म निरहुआ चलल लंदन की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में एक बार फिर से दिनेश लाल यादव संग उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी. वहीं पवन सिंह के साथ वे शेर सिंह में भी नजर आएंगी.
aajtak.in