इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2017 में साथ नजर आएंगे अमिताभ- शाहरुख

अमिताभ और शाहरुख जिस सेशन को संबोधित करेंगे उसका नाम 'अनफॉर्गेटेबल द ड्रीम मेकर्स लेसन फ्रॉम द स्पॉटलाइट' है यहां दोनों सितारे एक स्टार की जिंदगी कैसी होती है, उससे जुड़े मुद्दों पर बात करेंगे.

Advertisement
अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान

विजय रावत

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2017 में शामिल होंगे. ये दोनों सुपरस्टार 17-18 मार्च को आयोजित हो रहे कॉन्क्लेव में शिरकत करेंगे और वहां पहुंचे लोगों को संबोधित करेंगे. ये आयोजन मुंबई के ग्रैंड हयात में होगा.
हॉलीवुड के फेवरेट हो रहे हैं शाहरुख, बन सकते हैं 'वुल्वरीन'

अमिताभ और शाहरुख जिस सेशन को संबोधित करेंगे उसका नाम 'अनफॉर्गेटेबल द ड्रीम मेकर्स लेसन फ्रॉम द स्पॉटलाइट' है यहां दोनों सितारे एक स्टार की जिंदगी कैसी होती है, उससे जुड़े मुद्दों पर बात करेंगे.

Advertisement

कंधे की सर्जरी के बाद आमिर संग दिखे शाहरुख

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान की परफॉर्मेंस की तारीफ की थी. जिसके बाद शाहरुख ने भी अमिताभ की तारीफ करते हुए उन्हें अपनी प्रेरणा बताया था. बता दें कि अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान 'मोहब्बतें', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement