बॉलीवुड में आजतक ऐसी बहुत सी फिल्में बनी हैं, जिन्हें देखकर जनता की आंखें नम हो गईं. ऐसे बहुत से एक्टर्स हैं, जिन्होंने हमें हंसाया और रुलाया. लेकिन कभी आपने सोचा है कि एक फिल्म के दौरान जब एक्टर रोता है तो उसका कारण क्या होता है? अगर हां, तो इस बात का जवाब कुछ बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने दे दिया है.
कब रोते हैं एक्टर्स?
अमिताभ ने ट्वीट कर बताया है कि वो फिल्मों के दौरान कब और क्यों रोते हैं. उन्होंने लिखा, 'जब हम फिल्मों में रोते हैं, तो इसलिए नहीं की समा दुखी है; बल्कि इसलिए की समा जितना हम सोच रहे थे उससे ज्यादा खूबसूरत है.' इस ट्वीट के साथ अमिताभ ने अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वे उदास नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को लेकर ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने सभी से मास्क पहनने का अनुरोध किया था. साथ ही बताया कि वे फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर के इनिशिएटिव का हिस्सा बने हैं. इसमें अविनाश बॉलीवुड सेलेब्स की पुरानी फोटोज इस्तेमाल कर रहे हैं. इन फोटोज को शेयर कर वे जनता को मास्क पहनकर सुरक्षित रहने का संदेश दे रहे हैं.
बलबीर सिंह के निधन से दुखी अक्षय कुमार, फिल्म गोल्ड में निभाया था हॉकी लेजेंड का किरदार
करण जौहर के जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई, शेयर की फोटोज
अमिताभ बच्चन की बात करें तो कोरोना वायरस को लेकर वे हर तरह से जागरुकता फैलाने में लगे हैं. साथ ही वे घर में बीत रहे अपने समय की झलकियां भी सोशल मीडिया पर दे रहे हैं. इसके साथ ही अमिताभ अपनी नई फिल्म की रिलीज के लिए भी तैयार हैं. आयुष्मान खुराना संग उनकी फिल्म गुलाबो सिताबो का ट्रेलर आ चुका है, जिसे जनता से खूब पसंद किया. ये फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
aajtak.in