पुलवामा आतंकी हमला: अमिताभ बच्चन शहीदों के परिवारों को ढाई करोड़ रुपए की मदद देंगे

तमाम कलाकारों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति दुख जताया. अमिताभ बच्चन ने शहीदों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

जम्म-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इस निंदनीय घटना के बाद पूरे देश के साथ-साथ बॉलीवुड भी सदमे में हैं. तमाम कलाकारों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति दुख जताया. अमिताभ बच्चन ने शहीदों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों के परिवार को कुल 2.45 करोड़ रुपए की मदद की घोषणा की है. पिछली साल भी अमिताभ ने देश सुरक्षा करते हुए शहीद हुए 44 जवानों के परिवार को 1 करोड़ रुपए की मदद की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन की टीम इस समय भारत सरकार के संबंधित अधिकारियों के सम्पर्क में बनी हुई है, ताकि जल्द से जल्द परिवारों तक मदद पहुंचाई जा सके. अमिताभ के साथ-साथ उनके बेटे अभ‍िषेक बच्चन ने भी इस घटना की काफी निंदा की. उन्होंने लिखा- बेहद डरावनी खबर पुलवामा से आ रही है. आज जब लोग प्यार को सेलिब्रेट कर रहे हैं, तब कुछ सिरफिरे लोग नफरत फैला रहे हैं. मेरी दुआएं और संवेदना शहीदों के परिवार के साथ हैं.

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी हमले से दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ''पुलवामा में हमारे सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में पढ़कर मैं स्तब्ध हूं. यह बहुत दुखद है. उन जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपनो को खोया है.'' सलमान खान ने भी अपनी प्रतिक्रि‍या दी. उन्होंने लिखा- ''मेरा दिल हमारे प्यारे देश के जवानों और उनके परिवारों के लिए रो रहा है. जिन्होंने हमारे परिवारों की सुरक्षा के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement