सोशल मीडिया की पावर पर किया अमिताभ ने पोस्ट, कहा - 'छोटी बात पर भी हो सकता है बड़ा विवाद'

अमिताभ बच्चन के ट्वीटर पर 37 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, 30 मिलियन से अधिक फेसबुक पर लाइक्स हैं और इंस्टाग्राम पर लगभग 12 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वे ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के हिस्सों को शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया है जिसमें वे सोशल मीडिया की बढ़ती ताकत के बारे में बात कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने साफ किया कि सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी के अहम हिस्से के तौर पर शुमार हो चुका है और कहीं ना कहीं ये लोकतंत्र के चार स्तंभों की श्रेणी में जाकर खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया के सहारे पिछले एक दशक में कई राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय घटनाओं पर जबरदस्त फर्क पड़ा है. शायद यही कारण है कि अमिताभ बच्चन ने इस प्लेटफॉर्म की पावर को स्वीकारा है. 

Advertisement

अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सोशल मीडिया को दुनिया की नई पावर के तौर पर देखा जा रहा है और कुछ बुद्धिजीवी सर्कल में ये पांचवे धड़े के रूप में देखा जा रहा है जिसमें मीडिया चौथा स्तंभ है और लोकतंत्र के तीन स्तंभ तो हम जानते ही हैं. हालांकि अब आप सोशल मीडिया पर कुछ भी अभिव्यक्त करने से पहले थोड़ा सावधान रहें क्योंकि आज के दौर में हल्की से हल्की बात को लेकर भी मुद्दा बनाया जा सकता है और विवाद खड़ा किया जा सकता है.

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के ट्वीटर पर 37 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, 30 मिलियन से अधिक फेसबुक पर लाइक्स हैं और इंस्टाग्राम पर लगभग 12 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वे अक्सर कई अलग-अलग मुद्दों पर अपने फैंस को लगातार अपडेट करते रहते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ फिलहाल फिल्म गुलाबो सिताबो को लेकर चर्चा में है. उनकी ये फिल्म शूजीत सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement