सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का जलवा इंडस्ट्री में 50 साल बिताने के बावजूद बरकरार है. अमिताभ आज भी अपना दबदबा बनाए हुए हैं और अपने कैरेक्टर रोल्स के सहारे न सिर्फ अपने ब्रांड वैल्यू को भी बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं बल्कि कई मौजूदा बड़े एक्टर्स के बराबर लोकप्रियता बनाए हुए हैं.
आजतक-कार्वी इनसाइट्स के सर्वे 'देश का मिजाज' में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, अजय देवगन और शाहरुख खान जैसे सितारों के समकक्ष खड़े हैं. सर्वे में पांच प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ अमिताभ बच्चन संयुक्त रूप से 2019 में देश के नंबर एक हीरो की लिस्ट में चौथे पायदान पर काबिज हैं. पहले नंबर पर सलमान खान, दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार और तीसरे नंबर पर रणवीर सिंह काबिज हैं.
साल 2018 में अमिताभ ने आमिर खान और कटरीना कैफ के साथ फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में काम किया. फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, लेकिन इससे पहले ये फिल्म पहले तीन दिनों में ही 100 करोड़ के करीब का कलेक्शन कर चुकी थी. इससे अमिताभ और आमिर की स्टार पावर का बरबस ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
खास बात ये है कि अमिताभ ने साल 2018 में ही ऋषि कपूर के साथ एक लो बजट फैमिली फिल्म 102 नॉट आउट में काम किया था. इस फिल्म की सफलता को लेकर बहुत ज्यादा लोग निश्चिंत नहीं थे, लेकिन अमिताभ और ऋषि कपूर की एक्टिंग और बेहतरीन कंटेंट के चलते ये फिल्म भी 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करन में कामयाब रही.
वहीं रणबीर कपूर की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में केवल एक फिल्म संजू में काम किया और 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अब आलिया भट्ट के साथ वे अपनी फिल्म ब्रहास्त्र को लेकर चर्चा में हैं. रणबीर कहीं ना कहीं आमिर खान की अप्रोच का इस्तेमाल कर रहे हैं और एक बार में एक ही फिल्म पर ध्यान दे रहे हैं.
aajtak.in