अमिताभ बच्चन को फैन्स बेहद प्यार करते हैं. बच्चन भी अपने फैन्स के इस प्यार की इज्जत करते हुए उन्हें सम्मान देते हैं. ऐसा कई बार हुआ है कि किसी फैन ने अमिताभ के लिए अपना प्यार व्यक्त किया हो और उन्होंने फैन को सराहा हो. एक बार फिर अमिताभ बच्चन ऐसा ही कुछ अपने स्पेशल फैन के लिए कर रहे हैं. अमिताभ ने अपने एक फैन की बनाई पेंटिंग को शेयर किया है.
पेंटिंग के बारे में खास बात ये है कि अमिताभ के जिस फैन ने इसे बनाया है, वो दिव्यांग है. फैन ने अमिताभ की फिल्म गुलाबो सिताबो के किरदार मिर्जा की पेटिंग बनाई है. फैन और उसके आर्ट की फोटो शेयर करते हुए अमिताभ लिखते हैं- ये आयुष हैं. दिव्यांग. वो अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं कर सकते, इसलिए पैरों से पेंटिंग बनाते हैं. मेरे घर पर उनसे मिलना मेरे लिए सौभग्य की बात थी. भगवान उन्हें और उनके टैलेंट को तरक्की दे. उन्होंने मुझे ये गिफ्ट दिया है.'
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने घर जलसा के बाहर फैन्स से होने वाली मुलाकातों की फोटोज शेयर की थी. पुराने दिनों को याद करते हुए अमिताभ ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की लिखी कुछ पंक्तियों को शेयर किया था. उन्होंने लिखा, 'मशहूर होने का शौक नहीं मुझे, आप मुझे पहचानते हैं बस इतना काफी है ~ HRB.'
अमिताभ बच्चन ने शेयर की पिता हरिवंश की पक्तियां, कहा- मशहूर होने का शौक नहीं
कसौटी के अनुराग उर्फ पार्थ समथान के पैर में लगी चोट, फोटो शेयर कर दी अपडेट
गुलाबो सिताबो को मिला मिक्स रिएक्शन
बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियोज पर रिलीज हुई है. फिल्म में अमिताभ ने मिर्जा का किरदार निभाया था. उनके काम की खूब तारीफ भी हुई. गुलाबो सिताबो में अमिताभ के साथ आयुष्मान खुराना, फारुख जफर, सृष्टि श्रीवास्तव, विजय राज और ब्रिजेन्द्र काला ने काम किया है. फिल्म का निर्देशन शूजित सिरकार ने किया है. दर्शकों ने इस फिल्म को मिक्स रिएक्शन दिया.
aajtak.in