बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अमिताभ हर मौके पर अपने इमोशंस को तस्वीरों, शुभकामनाओं और कविताओें के जरिए फैंस के साथ साझा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. रक्षाबंधन के मौके पर भी अमिताभ ने ट्विटर पर अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन की दो पुरानी तस्वीर साझा की है.
एक तस्वीर में अभिषेक, अमिताभ की गोद में हैं, वहीं श्वेता स्कूटर पर बैठी नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में अमिताभ, पत्नी जया बच्चन और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. अभिषेक को अमिताभ ने और श्वेता को जया ने गोद में लिया है. ब्लैक एंड व्हाइट कलर में उनकी यह तस्वीर परिवार की खूबसूरती को दिखा रही है. तस्वीर के साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया है, ''रक्षाबंधन, बहन का स्नेह, भाई की सुरक्षा, ये बंधन पवित्र, निरंतर, निश्चल".
अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आएंगे. अमिताभ ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग ख़त्म की है. फिल्म में अमिताभ बच्चन आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म में अमिताभ के लुक ने लोगों का ध्यान खींचा है.
उन्होंने अपने इस ग्रंपी ओल्ड मैन लुक से जुड़ी परेशानी भी लोगों के साथ साझा की थी. बता दें कि अमिताभ द्वारा होस्ट किए जाने वाला टेलीविजन का लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति भी 19 अगस्त से शुरू होने वाला है.
aajtak.in