Amitabh Bachchan share unseen picture अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब सराहा. श्रीदेवी संग यादों को ताजा करते हुए अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर शेयर की है. यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर काफी पुरानी है. अमिताभ बच्चन संग इस तस्वीर में श्रीदेवी के साथ सलमान खान और आमिर खान भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, लंदन के Wembley Stadium में मेरा पहला कंसर्ट, मेरे साथ श्रीदेवी, आमिर, सलमान खान अपने पहले कंसर्ट के लिए साथ गए. 70 हजार लोग. ऐतिहासिक. ये है Wembley Stadium की झलक, इसके पहले की स्टेडियम को फुटबाल प्रीमियर लीग के लिए फिर से नया रूप दिया जाए.
अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर ये तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. तस्वीर में श्रीदेवी को देखकर जहां फैंस इमोशनल हो रहे हैं. वहीं सलमान खान को पुराने लुक में देखना काफी फनी है. सलमान इस तस्वीर में दुबले-पतले बिना सिक्स पैक के नजर आ रहे हैं. आमिर खान अपनी पुरानी हेयर स्टाइल में कयामत से कयामत तक लुक की याद दिला रहे हैं.
अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म झुंड की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर शूटिंग सेट की कई तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन बैलगाड़ी की सैर करते और खाट पर आराम करते नजर आए थे. बीते मंगलवार उन्होंने अपने बेटे अभिषेक का बर्थडे पूरे परिवार संग मनाया. इस पार्टी में ऐश्वर्या, आराध्या, श्वेता बच्चन नंदा नजर आए. लेकिन जया बच्चन पार्टी से नदारद रहीं.
aajtak.in