टीवी पर बार-बार क्यों आती है सूर्यवंशम? अमिताभ बच्चन ने बताया

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' बॉलीवुड की कुछ सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है. उनकी फिल्म कुछ टीवी चैनलों पर पिछले कई सालों से बार-बार दिखाई जाती रही है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' बॉलीवुड की कुछ सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है. उनकी फिल्म कुछ टीवी चैनलों पर पिछले कई सालों से बार-बार दिखाई जाती रही है. फिल्म ने सिर्फ बड़े पर्दे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की बल्कि छोटे पर्दे पर भी दर्शक बार-बार देखने के बावजूद फिल्म से बोर नहीं हुए. कई लोगों ने इस दौरान ये आरोप लगाया कि फिल्म को जबरन टीवी पर बार-बार दिखाया जाता रहा है. इसका जवाब हाल में बिग-बी ने दिया.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें एक यूजर ने लिखा, "यह बहुत बड़ी गलतफहमी है कि सूर्यवंशम सोनी टीवी पर जबरन दर्शकों को बार-बार दिखाई जा रही है. बल्कि फैक्ट ये है कि इसकी हाई रेटिंग की वजह से इसे बार-बार प्रसारित किया जाता है. सैट मैक्स और सोनी को एक बयान जारी करके पिछले 20 साल में बने इस रिकॉर्ड पर सफाई दे देनी चाहिए."

साल 1999 में रिलीज हुई सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन का डबल रोल था. उन्होंने पिता और बेटे दोनों का किरदार खुद ही किया था. फिल्म की कहानी थी एक ऐसे अनपढ़ बेटे के बारे में जो अपने पिता की ख्वाहिशों को पूरा नहीं कर पाने और तिरस्कृत होने के बाद खुद को साबित करने निकल पड़ता है. महज 7 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने कुल 12 करोड़ 65 लाख रुपये का बिजनेस किया था.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम करते नजर आएंगे. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में होंगे. फिल्म की कहानी के बारे में आइडिया निर्देशक अयान मुखर्जी धीरे-धीरे अपने ट्विटर हैंडल से दे रहे हैं. फैन्स को फिल्म से अमिताभ के फर्स्ट लुक का इंतजार है. देखना होगा कि फिल्म से उनका लुक कब जारी किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement