सलमान के KBC होस्ट करने की इच्छा पर ऐसा है अमिताभ का रिएक्शन

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 के लिए अमिताभ बच्चन ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के कई सारे सवालों के जवाब दिए.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

पुनीत उपाध्याय

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिर से 'कौन बनेगा करोड़पति' के साथ घर-घर दस्तक देने जा रहे हैं. शो का 10वां सीजन शुरू होने वाला है. अमिताभ बच्चन का यह शो काफी लम्बा सफर तय कर चुका है और आज भी ये दर्शकों के बीच में लोकप्रिय है. अमिताभ बच्चन आज भी जिस तरह से प्रतियोगियों से सवाल पूछते हैं, वो दर्शकों को खूब भाता है.

Advertisement

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 के लिए अमिताभ बच्चन मीडिया से मुखातिब हुए थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के कई सारे सवालों के जवाब दिए. एक पत्रकार ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि क्या आप शो में प्रतियोगी बनना चाहेंगे, तो उन्होंने इसपर कहा- ''अगर मैं शो में प्रतियोगी की तरह आऊंगा तो हार जाऊंगा. मैं 2-3 सवालों से ज्यादा के जवाब नहीं दे सकता.''

कुछ समय पहले सलमान खान ने 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करने की इच्छा जताई थी, जिस पर उन्होंने कहा- ''अगर वो ऐसा करना चाहते हैं तो उनका बहुत-बहुत स्वागत है. मैं खुद उन्हें शो को होस्ट करने के लिए अमंत्रित करता हूं.''

अमिताभ बच्चन और सलमान खान दोनों ही मौजूदा दौर में फिल्म इंडस्ट्री को अपने-अपने अंदाज में लीड कर रहे हैं. दोनों साथ में बागवान, बाबुल और गॉड तुस्सी ग्रेट हो जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Advertisement

अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10, 3 सितंबर से टीवी पर प्रसारित होगा. इस शो के पिछले सीजनों ने अच्छा काम किया है. शो हर बार कुछ ना कुछ परिवर्तन के साथ आता है जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. देखना है शो में इस बार किस किस्म के बदलाव किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement