नेपाल में शूट हुई थी अमिताभ की यह फेमस मूवी, निभाए तीन अलग किरदार

अमिताभ अक्सर अपनी थ्रोबैक फोटोज, कव‍िताओं और अपने विचारों को सोशल मीड‍िया पर शेयर करने को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार वे अपनी एक थ्रोबैक फोटो को लेकर छाए हुए हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी फिल्मों की पुरानी फोटोज शेयर कर फैंस से फिल्म का नाम बताने को कहते हैं. उनका ये 'गेस द मूवी' गेम फैंस के बीच काफी पॉपुलर भी है. लेक‍िन इस बार किसी और ने उन्हें टैग करते हुए उन्हीं की एक फोटो शेयर की और फिल्म का नाम बताने को कहा. इसपर अमिताभ ने जवाब में सीन की पूरी ड‍िटेल बता दिया.

Advertisement

अमिताभ ने फोटो को री-ट्वीट करते हुए लिखा- 'ये 'महान' की है जिसे नेपाल के काठमांडू में शूट किया गया था.' इसी के साथ उन्होंने हंसते हुए एक इमोजी भी डाली है. तस्वीर में अमिताभ पूल साइड हाथ में ऑरेंज जूस लिए फनी फेस बनाते देखे जा सकते हैं. यूजर्स ने भी इस फोटो पर मजेदार कमेंट किए हैं.

एक यूजर लिखती हैं- 'जीनत अमान आपसे किराए का पति बनने को कहती हैं....बहुत फनी सीन'. एक और यूजर ने लिखा- 'अमिताभ बच्चन जी की फिल्म महान जिसमें वे ट्र‍िपल रोल करते हुए नजर आए थे, बहुत शानदार फिल्म'.

एक अन्य यूजर ने महान फिल्म में उनके किरदार की चर्चा करते हुए लिखा- 'हमें ज्ञात है और फिल्म दिल्ली (पुराना किला) में भी फिल्मांकन किया गया था, पहली और आखिरी बार तीन भूमिका आपने निभाई थी जो कि अलग-अलग चरित्र में थी, आपस में लगता नहीं था कि एक ही कलाकार हैं, पुलिस इंस्पेक्टर वाली भूमिका कुछ अलग हाव भाव वाली थी, तीन हीरोइन और अरुणा ईरानी.'

Advertisement

तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से आमिर खान की मुलाकात, इस वजह से हो रहे ट्रोल

सैफ के बर्थडे पर करीना ने बेटे तैमूर और पति संग देखी अपनी फेवरेट फिल्म

इससे पहले अमिताभ ने अपनी फिल्म नमक हलाल का एक सीन शेयर कर इंग्ल‍िश में लिखी निंबंध को लेकर बात की थी. उन्होंने लिखा कि नमक हलाल में एक मशहूर डायलॉग था कि अंग्रेजी एक फनी लैंग्वेज है. वैसे अमिताभ अक्सर अपनी थ्रोबैक फोटोज, कव‍िताओं और अपने विचारों को सोशल मीड‍िया पर शेयर करते रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement