अमिताभ बच्चन अक्सर बॉलीवुड से जुड़े कलाकारों की हौसला अफजाई करने के लिए उन्हें अपने हाथों से लिखे खत भेजते हैं. अमिताभ को जब भी किसी फिल्म में कोई परफॉर्मेंस पसंद आती है तो वे अक्सर उस फिल्म के एक्टर के लिए अपनी भावनाएं खत के माध्यम से शेयर करते हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू के लिए भी अमिताभ बच्चन ने एक लेटर लिखा है. कुणाल ने भी इस लेटर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और बताया कि वे इस पत्र को पाकर फूले नहीं समा रहे हैं.
इस लेटर की तस्वीर शेयर करते हुए कुणाल ने एक ट्वीट लिखा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ये बेहद शानदार है. मैंने अक्सर इस बारे में सुना और पढ़ा था और मैं मन ही मन सोचा करता था कि शायद एक दिन मैं भी इस लायक बन पाऊंगा. इस पत्र के लिए बेहद शुक्रिया बच्चन सर. ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं अपने दिलों-दिमाग में इस समय बैकफ्लिप कर रहा हूं.
कुणाल की फिल्म को मिल रही फैंस से पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं
बता दें कि बिग बी ने इस लेटर के सहारे बताया था कि वे कुणाल की परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा था कि फिल्म की राइटिंग, डायरेक्शन और परफॉर्मेंसेस उन्हें काफी पसंद आई लेकिन उन्हें इस फिल्म में सबसे ज्यादा कुणाल ने प्रभावित किया. बिग बी ने उम्मीद जताई कि कुणाल आगे भी ऐसे ही परफॉर्म करते रहेंगे. गौरतलब है कि लूटकेस एक कॉमेडी फिल्म है जो कुछ समय पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में कुणाल के अलावा विजयराज, गजराज राव, रणवीर शौरी और रसिका दुग्गल जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म को फैंस से पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
aajtak.in