महानायक अमिताभ बच्चन रविवार को अपनी मां तेजी बच्चन के जन्मदिन पर भावुक हो गए. मां के जन्मदिन पर उन्होंने उनके साथ बिताए यादगार लम्हों को याद करते हुए ट्विटर पर कई तस्वीरें भी पोस्ट कीं. यही नहीं इस मौके पर बिग बी ने अपने ब्लॉग पर एक एक भावुक पोस्ट भी लिखा.
अमिताभ बच्चन ने लिखा, बीमारी के बाद पता चला कौन है अपना
इस पोस्ट में बिग बी ने बताया कि किस तरह उनकी मां ने थिएटर की दुनिया में कदम रखने में उनकी मदद की. बिग बी ने लिखा, 'उन्होंने थिएटर, फिल्मों और संगीत से मेरा परिचय करवाया और बॉल रूम डांसिंग से भी. वह मुझे दिल्ली के कनॉट प्लेस के मशहूर रेस्टॉरेंट गेलॉर्डस में भी वही लेकर गई थीं, जहां हमने डांस किया.'
पहली बार अमिताभ ने किया बेटी के साथ एड, दिया इमोशनल मैसेज
अमिताभ ने ट्विटर पर मां के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपनी मां को दुनिया की सबसे सुंदर मां बताया. बिग बी ने मां के अलावा भाई अजिताभ बच्चन और बाकी परिवार के सदस्यों की कुछ अनदेखी पुरानी तस्वीरों को भी पोस्ट किया.
अमिताभ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें 'ब्रह्मास्त्र' शामिल है जिसकी शूटिंग में वह अभी व्यस्त हैं.
पूजा बजाज / IANS