मां के जन्मदिन पर इमोशनल हुए अमिताभ

मां तेजी बच्चन के जन्मदिन पर उनकी तस्वीरें शेयर कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन. लिखा भावुक पोस्ट.

Advertisement
अमिताभ बच्चन और उनकी मां तेजी बच्चन अमिताभ बच्चन और उनकी मां तेजी बच्चन

पूजा बजाज / IANS

  • दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

महानायक अमिताभ बच्चन रविवार को अपनी मां तेजी बच्चन के जन्मदिन पर भावुक हो गए. मां के जन्मदि‍न पर उन्होंने उनके साथ बिताए यादगार लम्हों को याद करते हुए ट्विटर पर कई तस्वीरें भी पोस्ट कीं. यही नहीं इस मौके पर बिग बी ने अपने ब्लॉग पर एक एक भावुक पोस्ट भी लिखा.

अमिताभ बच्चन ने लिखा, बीमारी के बाद पता चला कौन है अपना

Advertisement

इस पोस्ट में बिग बी ने बताया कि किस तरह उनकी मां ने थि‍एटर की दुनिया में कदम रखने में उनकी मदद की. बिग बी ने लिखा, 'उन्होंने थिएटर, फिल्मों और संगीत से मेरा परिचय करवाया और बॉल रूम डांसिंग से भी. वह मुझे दिल्ली के कनॉट प्लेस के मशहूर रेस्टॉरेंट गेलॉर्डस में भी वही लेकर गई थीं, जहां हमने डांस किया.'

पहली बार अमिताभ ने किया बेटी के साथ एड, दिया इमोशनल मैसेज

अ‍मिताभ ने ट्विटर पर मां के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपनी मां को दुनिया की सबसे सुंदर मां बताया. बिग बी ने मां के अलावा भाई अजिताभ बच्चन और बाकी परिवार के सदस्यों की कुछ अनदेखी पुरानी तस्वीरों को भी पोस्ट किया.

अपने ब्लॉग के पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'स्कूल एथलेटिक्स में सबसे ऊपर खड़े होने पर विनर स्टे पर मेरे भाई और मुझे ढूंढ़ना, तस्वीरें लेना और कप जीत कर बेडरूम सजाना.' इस पोस्ट के आखि‍र में बिग बी ने लिखा, 'मेरे पास अब सिर्फ उनकी यादें बची हैं और कुछ नहीं. लेकिन मेरे लिए ये यादें भी दुनिया की हर चीज से बढ़कर हैं.

अमिताभ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें 'ब्रह्मास्त्र' शामिल है जि‍सकी शूटिंग में वह अभी व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement