अमिताभ बच्चन से फैन की हिंदी में पोस्ट करने की अपील, बिग बी ने दिया मजेदार जवाब

अमिताभ के इस जवाब ने फैन्स का दिल जीत लिया और कमेंट बॉक्स में लोगों ने हंसने वाले इमोजी बनाए हैं. बता दें कि हाल ही में अमिताभ ने ट्वीट करके अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया था.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह ब्लॉगिंग करते हैं, इंस्टा पोस्ट करते हैं और ट्विटर पर भी लगातार कुछ न कुछ लिखते रहते हैं. इससे न सिर्फ वो अपने फैन्स के लगातार जुड़े रहते हैं बल्कि उन्हें खुद भी देश-दुनिया में चल रहे घटनाक्रम की खबर रहती है.

अमिताभ का मजेदार जवाब

हाजिर जवाब अमिताभ के एक फैन ने हाल ही जब उनसे हिंदी में पोस्ट करने की अपील की तो बिग बी ने उन्हें मजेदार जवाब दिया. दरअसल इस फैन ने अमिताभ को टैग करते हुए एक ट्वीट में लिखा था कि अमिताभ बच्चन जी अगर आपके पोस्ट हिंदी में आये तो बहुत अच्छा रहेगा. अमिताभ ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "आप भी 'पोस्ट' (post) शब्द जो आपने झंकृत किया है, उसकी हिंदी लिखिए ना."

Advertisement
अमिताभ के इस जवाब ने फैन्स का दिल जीत लिया और कमेंट बॉक्स में लोगों ने हंसने वाले इमोजी बनाए हैं. बता दें कि हाल ही में अमिताभ ने ट्वीट करके अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने लिखा, "शुक्रिया अपना सपोर्ट देने के लिए जो मैंने मिशन 30 मिलियन के लिए मांगा था." अमिताभ ने ये ट्वीट अंग्रेजी में लिखा था और इसी पर फैन ने ये बात कही थी कि आप हिंदी में पोस्ट करें.

सुशांत के जीजा की चेतावनी, मेंटल हेल्थ के लिए एक्टर को ना बनाएं पोस्टर बॉय

बॉबी के इंडस्ट्री में 25 साल, बोले- ऐसे ही काम करते रहने के सपने देखता हूं

बता दें कि बिग बी हाल ही में कोरोना से जंग जीते हैं. वो कोरोना संक्रमित हो गए थे जिसके बाद काफी वक्त तक उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. उनके साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी एडमिट हुए थे क्योंकि वो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अमिताभ पहले डिस्चार्ज हुए और इसके कुछ वक्त बाद अभिषेक भी डिस्चार्ज हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement