बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह ब्लॉगिंग करते हैं, इंस्टा पोस्ट करते हैं और ट्विटर पर भी लगातार कुछ न कुछ लिखते रहते हैं. इससे न सिर्फ वो अपने फैन्स के लगातार जुड़े रहते हैं बल्कि उन्हें खुद भी देश-दुनिया में चल रहे घटनाक्रम की खबर रहती है.
अमिताभ का मजेदार जवाब
हाजिर जवाब अमिताभ के एक फैन ने हाल ही जब उनसे हिंदी में पोस्ट करने की अपील की तो बिग बी ने उन्हें मजेदार जवाब दिया. दरअसल इस फैन ने अमिताभ को टैग करते हुए एक ट्वीट में लिखा था कि अमिताभ बच्चन जी अगर आपके पोस्ट हिंदी में आये तो बहुत अच्छा रहेगा. अमिताभ ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "आप भी 'पोस्ट' (post) शब्द जो आपने झंकृत किया है, उसकी हिंदी लिखिए ना."
सुशांत के जीजा की चेतावनी, मेंटल हेल्थ के लिए एक्टर को ना बनाएं पोस्टर बॉय
बॉबी के इंडस्ट्री में 25 साल, बोले- ऐसे ही काम करते रहने के सपने देखता हूं
बता दें कि बिग बी हाल ही में कोरोना से जंग जीते हैं. वो कोरोना संक्रमित हो गए थे जिसके बाद काफी वक्त तक उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. उनके साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी एडमिट हुए थे क्योंकि वो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अमिताभ पहले डिस्चार्ज हुए और इसके कुछ वक्त बाद अभिषेक भी डिस्चार्ज हो गए.
aajtak.in