कैसे अमेजन की छोटी स्क्रीन पर फिट होंगे अमिताभ बच्चन? दिया मजेदार जवाब

गुलाबो सिताबो के ट्रेलर को फैंस ने बेहद पसंद किया था. ट्रेलर में अमिताभ-आयुष्मान की खट्टी-मीठी तकरार देखने को मिली थी. दोनों के बीच की खींचतान एंटरटेनिंग दिखी. कहानी में नोंकझोक, ड्रामा और कॉमेडी जैसे सभी एंगल देखने को मिले.

Advertisement
अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

12 जून को अमिताभ बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म गुलाबो सिताबो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. ये पहली बड़ी बॉलीवुड मूवी होगी जिसे कोरोना की वजह से OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा.

फैन के सवाल का अमिताभ ने दिया मजेदार जवाब

इस बीच बिग बी के एक फैन को लगता है अमिताभ बच्चन जैसी शख्सियत को बड़े पर्दे पर आनी चाहिए. उसके मुताबिक अमेजन प्राइम कैसे अमिताभ बच्चन को छोटे स्क्रीन पर फिट कर पाएगा. ये बात फैन को सरप्राइज कर रही है. तो अब इस फैन के सवाल का बिग बी ने अपने अंदाज में जवाब दिया है. फैन को मजेदार जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा- 'घर में नहीं दाने , अम्मा चलीं भुनाने" !!! '

Advertisement

अमिताभ बच्चन के इस जवाब को काफी पसंद किया जा रहा है. कोरोना की वजह से अब पहले जैसा कुछ भी नहीं रह गया है. अब फिल्म प्रमोशन के लिए सितारे शहर-शहर नहीं जा सकेंगे. इसलिए अमिताभ बच्चन अपने ही अंदाज में मूवी को प्रमोट कर रहे हैं. वे लगातार सोशल मीडिया पर गुलाबो सिताबो से जुड़े पोस्ट लिखते हैं. इसके अलावा बिहाइंड द सीन्स वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं.

क्या कभी सिद्धार्थ शुक्ला संग करेंगी काम? हिना खान ने दिया ये जवाब

वाराणसी में पत्नी का हुआ निधन, मुंबई में फंसा शख्स, मदद को आगे आए सोनू सूद

गुलाबो सिताबो के ट्रेलर को फैंस ने बेहद पसंद किया था. ट्रेलर में अमिताभ-आयुष्मान की खट्टी मीठी तकरार देखने को मिली थी. दोनों के बीच की खींचतान एंटरटेनिंग दिखी. कहानी में नोंकझोक, ड्रामा और कॉमेडी जैसे सभी एंगल देखने को मिले. पहली बार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना साथ में नजर आएंगे. मूवी का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है. इस फिल्म से मूवी लवर्स को बेहद उम्मीदें हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement