बेटे-बहू संग बिग बी ने ऐसे मनाई दिवाली, देखें PHOTOS

अमिताभ बच्चन ने बेहद सादगी से मनाई दिवाली

Advertisement
परिवार के साथ अमिताभ बच्चन परिवार के साथ अमिताभ बच्चन

हिमानी दीवान

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

बॉलीवुड में जिस दिवाली पार्टी का सभी सेलेब्स साल भर इंतजार करते हैं, वो होती है बिग बी के घर जलसा में. लेकिन इस साल उन्होंने पहले ही ये घोषणा कर दी थी कि वे दिवाली नहीं मनाएंगे. जाहिर है कि इसके बाद जलसा में कोई पार्टी भी नहीं हुई. इतना जरूर है कि बच्चन परिवार ने बेहद सादगी से पूजा-अर्चना जरूर की. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की हैं.

Advertisement
इन तस्वीरों में बिग बी पत्नी जया और बेटे-बहू व पोती के साथ नजर आ रहे हैं. दिवाली का जश्न न मनाने का कारण उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता के निधन को बताया जा रहा है. इसी साल मार्च में ऐश्वर्या के पिता का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. इसके चलते अमिताभ ने इस साल अपने 75वें जन्मदिन और दिवाली का जश्न न मनाने का फैसला किया था.

 

बिग बी के 'जलसा' में होती थी दिवाली की ग्रैंड पार्टी, इस बार नहीं मनाया जाएगा जश्न

अपने जन्मदिन पर वह मुंबई में भी नहीं थे. वह परिवार सहित मालदीव चले गए थे.

बता दें कि हर साल बिग बी के घर जलसा में होने वाली पार्टी में उनके नाते-रिश्तेदार तो पहुंचते ही हैं, इंडस्ट्री के सभी सितारे भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते ही हैं. इसमें कार्ड गेम्स के साथ-साथ कई और तरह के फेस्टिव गेम्स का आयोजन किया जाता है.

Advertisement
वैसे बिग बी के तीनों ही बंगले प्रतीक्षा, जनक और जलसा दीवाली के मौके पर जिस तरह सजाए जाते हैं, उसे देखना किसी के लिए भी काफी खास होता है.

 अमिताभ का ये सपना नहीं हो पाया पूरा, KBC में किया खुलासा

वैसे इन दिनों अमिताभ अपने क्विज शो केबीसी को लेकर भी काफी चर्चा में है. काफी कम समय में ही इस शो ने टीवी के दूसरे शोज को टीआरपी की दौड़ में पीछे छोड़ दिया है. सोमवार से शुक्रवार हर रात नौ बजे आने वाले इस शो में हर दिन अमिताभ की जिंदगी से जुड़े नये-नये दिलचस्प किस्से सामने आते रहते हैं. 23 अक्टूबर को इस शो का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होगा. इसके बाद इसके टाइम स्लॉट में तीन नये शो शुरू होंगे.

शो के अलावा अमितभा जल्द ही '102 नॉट आउट'  नाम की फिल्म में भी नजर आएंगे. फिल्म को ओह माई गॉड के निर्देशक उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अमिताभ के अलावा ऋषि कपूर भी होंगे. ऋषि कपूर उनके बेटे के रोल में दिखेंगे. ये फिल्म सौम्या जोशी के इसी नाम से लिखे गए गुजराती नाटक पर आधारित है.

अमिताभ बच्चन इस बार न दिवाली मनाएंगे और न बर्थडे, जानें वजह...

फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो दुनिया का सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति होने का रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहता है. फिल्म में ये रिकॉर्ड चीन के एक व्यक्ति के नाम दिखाया गया है. संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है. बताया जाता है ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन पूरे 26 साल बाद इस फिल्म में साथ नजर आएंगे. इससे पहले इनकी जोड़ी फिल्म अमर अकबर एंथॉनी में नजर आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement