अमिताभ ने KBC में छत्रपति शिवाजी महाराज के 'अपमान' पर मांगी माफी

मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज को सिर्फ शिवाजी कहे जाने और मुगल बादशाह औरंगजेब को सम्राट के रूप में संबोधित किए जाने को लेकर कौन बनेगा करोड़पति के एक दर्शक वर्ग ने सोशल मीडिया पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने माफी मांग ली है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन (तस्वीर - PTI) अमिताभ बच्चन (तस्वीर - PTI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 09 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज को सिर्फ 'शिवाजी' कहे जाने और मुगल बादशाह औरंगजेब को 'सम्राट' के रूप में संबोधित किए जाने को लेकर कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के एक दर्शक वर्ग ने सोशल मीडिया पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. इसे लेकर बॉलीवुड के महानायक और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने माफी मांग ली है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मेरी अपमान करने की ऐसी कोई मंशा नहीं थी. अगर भावनाएं आहत हुई हैं तो माफी.'

Advertisement

अमिताभ बच्चन की माफी से पहले सोनी टीवी ने भी अपनी गलती मानी. सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नितेश राणे और श्री राजपूत करणी सेना के साथ मिलकर केबीसी के एक दर्शक वर्ग ने कार्यक्रम के सवाल पर विरोध जताया, जहां मराठा योद्धा शासक को शिवाजी के रूप में संदर्भित किया गया था.

जैसे ही हैश टैग बॉयकोट केबीसी सोनी टीवी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा, वैसे ही शो को बनाने वाली कंपनी ने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली.

विवाद शो के बाद शुरू हुआ, जब कार्यक्रम के होस्ट अमिताभ बच्चन ने केबीसी के हालिया ऐपिसोड में सवाल किया : इनमें से कौन सा शासक मुगल सम्राट औरंगजेब का समकालीन था? ए) महाराणा प्रताप, बी) राणा सांगा, सी) महाराजा रणजीत सिंह, डी) शिवाजी.

Advertisement

इस जवाब का उत्तर डी) शिवाजी था. लेकिन प्रश्न का उत्तर देते हुए बच्चन ने छत्रपति शिवाजी महाराज को सिर्फ शिवाजी कह कर संबोधित किया.

जल्दी ही कई दर्शकों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सोनी चैनल और अमिताभ बच्चन ने महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

चैनल ने जताया अफसोस-

यह मुद्दा सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना रहा और शुक्रवार सुबह तक हैश टैग बॉयकोट केबीसी सोनी टीवी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था. अंत में चैनल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांग ली. 'कौन बनेगा करोड़पति' के गुरुवार शाम के एपिसोड में, चैनल अधिकारियों ने एक टिकर चलाया, जिसमें लिखा था : "अनजानेपन के चलते कल (बुधवार) के एपिसोड के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज का एक गलत संदर्भ पेश किया गया, जिसका हमें बेहद अफसोस है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement