हेल्थ अपडेट: स्पेशल आइसोलेशन वॉर्ड में हैं अमिताभ- अभिषेक, हर घंटे डॉक्टर्स कर रहे जांच

अमिताभ और अभिषेक आस पास के कमरे में ही एडमिट किए गए हैं और लगातार एक दूसरे के संपर्क में बने हुए हैं. दोनों मोबाइल से घर पर भी बात कर रहे हैं. डॉक्टर्स की मानें तो दोनों की रिकवरी भी तेजी से हो रही है.

Advertisement
अभिषेक बच्चन संग अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन संग अमिताभ बच्चन

सौरभ वक्तानिया

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं और अपना इलाज करा रहे हैं. दोनों ही कलाकार एक ही फ्लोर पर आस पास के कमरे में ही एडमिट किए गए हैं. नानावटी अस्पताल के सोर्स की मानें तो दोनों एक्टर अच्छा रिस्पॉन्स कर रहे हैं और आज फिर से उनका कोरोना टेस्ट नहीं किया जाएगा.

Advertisement

अमिताभ और अभिषेक अगल-बगल के कमरे में ही एडमिट किए गए हैं और लगातार एक दूसरे के संपर्क में बने हुए हैं. दोनों मोबाइल से घर पर भी बात कर रहे हैं. डॉक्टर्स की मानें तो दोनों की रिकवरी भी तेजी से हो रही है. अभिषेक को काफी हल्के लक्ष्ण हैं वहीं चलते वक्त अमिताभ बच्चन को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टर्स की खास टीम हर घंटे बिग बी और अभ‍िषेक की जांच कर रही है.

डॉक्टर्स का ऐसा मानना है कि दोनों के स्वास्थ को देखते हुए आज उनका कोरोना टेस्ट नहीं किया जाएगा मगर कल यानी सोमवार के दिन एक बार फिर से दोनों एक्टर्स का कोरोना टेस्ट किया जा सकता है.

अमिताभ बच्चन के लिए फैन्स कर रहे दुआ, मुंबई-कोलकाता में हुई पूजा

Advertisement

अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या को भी हुआ कोरोना, जया बच्चन नेगेटिव

देर सुबह इस बात की जानकारी भी दोनों को दे दी गई है कि उनके परिवार से ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और घर में आइसोलेट हैं. बता दें कि बच्चन परिवार से सिर्फ जया बच्चन ही ऐसी हैं जो कोरोना निगेटिव हैं.

फैन्स बीग बी की सेहत के लिए कर रहे पूजा

सभी देशवासी बच्चन परिवार की जल्द रिकवरी की कामना कर रहे हैं. खासतौर से महानायक अमिताभ बच्चन की सेहत को लेकर लोग घरों में पूजा भी करने लग गए हैं और भगवान से एक्टर और उनके परिवार के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement