अमिताभ के करियर का वो दिन, जब सुबह किसी ने पहचाना नहीं, शाम होते बन गए स्टार

इस किस्से को साझा करते हुए अमिताभ ने लिखा- ये सच है और वह पैट्रोल पंप इरला में स्थित है. बता दें कि आनंद सही मायने में अमिताभ बच्चन की पहली हिट फिल्म थी और इसके बाद उन्होंने बेशुमार हिट फिल्में दी.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना स्टारर फिल्म आनंद को रिलीज हुए आज 48 साल हो गए हैं. ये फिल्म 12 मार्च 1971 को रिलीज हुई थी. कहानी की बात हो या अभिनय की, इस फिल्म ने हर मामले में इतिहास रचा. ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के 49 साल होने पर अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म से जुड़ी अपनी यादें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. उन्होंने बताया है कि किस तरह इस फिल्म के चलते वह एक रात में सुपरस्टार बन गए थे.

Advertisement

आनंद अमिताभ के करियर की शुरुआती फिल्मों में थी जब उन्हें कोई खास स्टारडम नहीं मिला था और बमुश्किल ही लोग उनको जानते थे. अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक फैन का ट्वीट रीट्वीट करते हुए बताया है कि फिल्म की रिलीज तक लोग उन्हें पहचानते नहीं थे. वह सुबह अपनी कार में पैट्रोल भरवाने गए हुए थे तब उन्हें किसी ने भी नहीं पहचाना था. शाम को जब फिर से वह उसी पैट्रोल पंप पर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई.

इस किस्से को साझा करते हुए अमिताभ ने लिखा- ये सच है और वह पैट्रोल पंप इरला में स्थित है. बता दें कि आनंद सही मायने में अमिताभ बच्चन की पहली हिट फिल्म थी और इसके बाद उन्होंने बेशुमार हिट फिल्में दी. उसके आगे जो कुछ भी हुआ वो सब आज इतिहास है. फिल्म में राजेश खन्ना ने एक कैंसर के मरीज की भूमिका निभाई थी जो जीने का जबरदस्त जज्बा रखता है. फिल्म के गाने काफी हिट हुए थे और आज भी लोकप्रिय हैं.

जर्सी के सेट पर बुलेट चलाते दिखे शाहिद, फैंस को याद आया कबीर सिंह

Advertisement

VIDEO: भागते हाथी पर चलाई गोली, गुस्साए रणदीप हुड्डा ने कही ये बात

आज भी अमिताभ के पास फिल्मों के ढेरों ऑफर्स

बिग बी के वर्तमान वर्क फ्रंट की बात करें तो 80 की दहलीज की तरफ बढ़ रहे अमिताभ के पास आज भी फिल्मों की कोई कमी नहीं है. प्रोड्यूसर्स के करोड़ों रुपये अमिताभ पर लगे हुए हैं. बिगड़ती सेहत और बढ़ती उम्र के बावजूद बिग-बी लगातार वर्क फ्रंट पर एक्टिव हैं. जल्द ही वह फिल्म ब्रह्मास्त्र और गुलाबो सिताबो में काम करते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement