पति राजीव से अलग होने की अफवाहों के बीच चारू ने किया पोस्ट, खुद को बताया सुंदर पार्टनर

हाल ही में चारू असोपा और राजीव सेन ने अपनी शादी की फोटोज समेत साथ में ली गई कई तस्वीरों को डिलीट कर दिया था. 16 जून को दोनों की शादी की पहली सालगिरह थी और किसी ने भी इस बारे में कोई पोस्ट नहीं शेयर किया.

Advertisement
चारू असोपा चारू असोपा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

सुष्मिता सेन के भाई राजीव और एक्ट्रेस चारू असोपा के बीच सबकुछ ठीक ना होने की खबरें काफी समय से आ रही हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम से एक दूसरे की फोटोज को डिलीट कर दिया है और अपने-अपने अकाउंट पर अजीब मैसेज शेयर कर रहे हैं. अब एक बार फिर चारू असोपा ने कुछ पोस्ट किया है, जिससे फैन्स कंफ्यूज हो गए है.

Advertisement

चारू ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके नाम के आधार पर उनकी पर्सनालिटी के बारे में बताया गया है. इसमें लिखा है कि चारू को कुछ शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता क्योंकि वो लगभग परफेक्ट हैं. लोग उनसे बात कर सकते हैं और उनपर भरोसा भी कर सकते हैं. चारू एक बेहतरीन पर्सनालिटी है, जो स्मार्ट है, दयालु है, सुंदर है और हॉट भी है. इसके आगे बेटर हाफ लिखा हुआ है.

अलग होने की चल रही अफवाह, पोस्ट किए थे डिलीट

बता दें कि हाल ही में चारू असोपा और राजीव सेन ने अपनी शादी की फोटोज समेत साथ में ली गई कई तस्वीरों को डिलीट कर दिया था. 16 जून को दोनों की शादी की पहली सालगिरह थी और किसी ने भी इस बारे में कोई पोस्ट नहीं शेयर किया. कुछ समय पहले बोला गया था कि इस जोड़ी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. लेकिन राजीव ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया था.

Advertisement

'जान पर खेल कर' मिर्जापुर 2 की डबिंग करने पहुंची श्वेता, जल्द दिखेगा भौकाल

जहां राजीव सेन ने बताया था कि वे विवेक ओबेरॉय के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म इति से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं वहीं चारू ने ना तो इस बारे में कोई पोस्ट किया और ना ही कोई बधाई संदेश दिया. इसके अलावा चारू ने एक अजीब मैसेज जरूर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसमें उन्होंने लिखा था- नाराज क्यों होते हो चले जाएंगे बहुत दूर, जरा टूटे हुए दिल के टुकड़े तो उठाने दो.

Breathe Into the Shadows Review: जबरदस्त है अभ‍िषेक का मिस्ट्री ड्रामा, आख‍िर तक बांधकर रखेगी सीरीज

साल 2019 में चारू और राजीव ने शादी की थी. दोनों की मुलाकात एक मॉल में हुई थी, जिसके बाद दोनों में प्यार हुआ और फिर शादी हो गई. पिछले एक साल में दोनों के अलग होने की खबर कई बार आ चुकी है. हालांकि दोनों ने कभी इस बारे में बात नहीं की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement