क्वारनटीन में पत्नी की मदद कर रहे बिग बॉस फेम करणवीर बोहरा, लगाई झाड़ू

करणवीर बोहरा कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. करणवीर बोहरा ने बिग बॉस 12 में पार्टिसिपेट किया था. शो में उनकी जर्नी शानदार रही थी. लेकिन करणवीर ये रियलिटी शो जीतने में नाकाम रहे थे.

Advertisement
करणवीर बोहरा करणवीर बोहरा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

कोरोना वायरस की वजह से सेलेब्स घर में ही लॉकडाउन हो गए हैं. टीवी एक्टर करणवीर बोहरा घर में रहकर पत्नी की मदद कर रहे हैं. करणवीर ने इंस्टा पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वे झाड़ू पकड़े खड़े हैं.

घर पर पत्नी का काम में हाथ बंटा रहे करणवीर

इस पोस्ट के साथ करणवीर ने लोगों से अपील की है कि वे क्वारनटीन पीरियड में घर पर रहकर काम में अपनी पत्नी का हाथ बटाएं. करणवीर ने लिखा- उदाहरण पेश करते हुए घर की सफाई कर रहा हूं, बच्चियों को खाना खिला रहा हूं. जब पत्नी घर के दूसकों काम करती है. मैं क्वारनटीन पीरियड में इन दिनों वर्क लोड शेयर करता हूं.

Advertisement

लॉकडाउन में वीडियो कॉल के जरिए दूरियां मिटा रहे आसिम-हिमांशी, फोटो वायरल

करणवीर ने आगे लिखा- ये तस्वीर काफी फनी है, लेकिन क्योंकि स्कूल बंद हैं, हाउस हेल्प भी नहीं आ रही है. अच्छा होगा अगर आदमी लोग घर में महिलाओं की मदद करें. तस्वीर में करणवीर बोहरा झाडू उठाए खड़े हैं. रूम में उनकी बेटियां भी मौजूद हैं. जो अपने डैड को देख रही हैं. करणवीर बोहरा के इस पोस्ट की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. लोगों ने करणवीर की दी गई नेक सलाह पर रिएक्ट भी किया है.

रजनीकांत ने बेयर ग्रिल्स को सिखाई अपनी स्टाइल, स्वैग में पहना चश्मा

बता दें, करणवीर बोहरा टीवी के जाने माने सितारे हैं. वे कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. करणवीर बोहरा ने बिग बॉस 12 में पार्टिसिपेट किया था. शो में उनकी जर्नी शानदार रही थी. लेकिन करणवीर ये रियलिटी शो जीतने में नाकाम रहे थे. सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम रही थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement