टीवी पर लौटा आइकॉनिक शो बालिका वधू, क्या फिर से जमा पाएगा टीआरपी में धाक?

पॉपुलर सीरियल बालिका वधू ने अपने वक्त में जबरदस्त टीआरपी हासिल की थी. देखना होगा, कमबैक करने पर ये शो दर्शकों के दिलों में फिर से राज करने में कामयाब होता है या नहीं.

Advertisement
बालिका वधू का पोस्टर बालिका वधू का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

लॉकडाउन की वजह से टीवी पर कई पॉपुलर शोज की वापसी हो रही है. अब कलर्स के एक आइकॉनिक सीरियल ने भी टीवी पर दस्तक दे दी है. यहां बात हो रही है सीरियल बालिका वधू की.

बालिका वधू की टीवी पर वापसी

बाल विवाह के कॉन्सेप्ट को दिखाने वाले इस शो ने वापसी कर ली है. इसके एक्टर अनूप सोनी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बता दें, अनूप सोनी ने बालिका वधू ने भैरों धर्मवीर सिंह का रोल प्ले किया था. उन्होंने बालिका वधू शो से जुड़ी कई तस्वीरें साझा कर लिखा- बालिका वधू ने कलर्स पर कमबैक कर लिया है. देखें सोमवार से शुक्रवार शाम 6 बजे. मैं इस आइकॉनिक शो का हिस्सा बनकर खुद को लकी समझता हूं.

Advertisement

हम पांच की एक्ट्रेस राखी विजान के पिता ने कभी नहीं देखे उनके शोज, ये है कारण

गौरतलब है कि बालिका वधू टीवी के सबसे लंबे चलने वाले शोज में से एक है. ये सीरियल 8 सालों तक चला था. इसके 2245 एपिसोड्स टेलीकास्ट हुए थे. शो का हर एपिसोड काफी पसंद किया गया था. इसकी कहानी के लीड रोल में अविका गौर और अविनाश मुखर्जी शामिल थे. उन्होंने आनंदी और जगदीश के बचपन का रोल प्ले किया था.

कैसे मिला था मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म पितामह का रोल, दिलचस्प है किस्सा

वहीं प्रत्युषा बनर्जी और शशांक व्यास ने आनंदी-जगदीश के यंग कैरेक्टर्स को प्ले किया था. सिद्धार्थ शुक्ला, स्मिता बंसल, सुरेखा सिकरी भी शो का अहम हिस्सा थे. इस शो ने अपने वक्त में जबरदस्त टीआरपी हासिल की थी. देखना होगा, कमबैक करने पर ये शो दर्शकों के दिलों में फिर से राज करने में कामयाब होता है या नहीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement