रांची कोर्ट ने अमीषा पटेल को भेजा समन, 8 जुलाई को कोर्ट में होगी पेशी

रांची कोर्ट ने अभ‍िनेत्री अमीषा पटेल को भेजा समन. 8 जुलाई को कोर्ट में पेया होने का आदेश दिया है. मालूम हो कि अमीषा पटेल पर कोर्ट में फिल्ममेकर अजय कुमार सिंह ने धोखधड़ी का आरोप लगाया है.

Advertisement
अमीषा पटेल (फाइल फोटो) अमीषा पटेल (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर फिल्ममेकर अजय कुमार सिंह की ओर से लगाए धोखाधड़ी के आरोप में रांची कोर्ट ने उन्हें समन भेजा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस मामले में 8 जुलाई को कोर्ट ने एक्ट्रेस को पेश होने के लिए कहा है. 

फिल्म प्रोड्यूसर अजय कुमार सिंह ने बताया कि अमीषा ने उनसे देसी मैजिक नाम की किसी फिल्म के लिए 2.5 करोड़ रुपए लिए थे. बाद में जब फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई तो प्रोड्यूसर ने पैसे मांगे. अमीषा ने 3 करोड़ का चेक भी दिया. मगर जब चेक को बैंक में लगाया गया तो वह बाउंस हो गया. इसी मामले में अमीषा के खिलाफ रांची कोर्ट में धोखाधड़ी का केस चल रहा है.

Advertisement

अजय ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद से लेकर अब तक अमीषा से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने एक बार भी रिस्पॉन्ड नहीं किया है. अब कोर्ट ने उन्हें समन भेजा है और 8 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. अजय के मुताबिक़ अमीषा पटेल के इस बर्ताव के कारण वे 17 जून को कोर्ट में वारंट जारी करने की रिक्वेस्ट लेकर गए थे, लेकिन जज ने पुलिस के जरिए पहले समन भेजने की सलाह दी.

बताते चलें कि 3 करोड़ की धोखाधड़ी मामले की वजह से चर्चाओं में चल रही अमीषा पटेल अपने जमाने में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार थीं. उन्होंने ग़दर और कहो न प्यार है जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों में काम किया था. हालांकि अब अमीषा पटेल का स्टारडम नहीं है. अमीषा लंबे समय से किसी बड़ी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement