रो पड़े अमर सिंह, बोले- श्रीदेवी कभी नहीं मर सकतीं

अमर सिंह ने श्रीदेवी के निधन पर उन्हें याद किया और उनकी की आंखों से आंसू निकल पड़े. उन्होंने कहा कि श्रीदेवी कभी नहीं मर सकती हैं. उन्होंने बताया, 'जिस शादी में वह दुबई गई थीं, मैं भी वहीं था. दूसरे दिन मुझे एक सम्मेलन में जाना था. मुझे दुख है कि मैंने ये फैसला किया, वरना उनके साथ समय बिताने का अवसर मिलता.'

Advertisement
रो पड़े अमर सिंह रो पड़े अमर सिंह

भारत सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

फिल्मी अभिनेत्री श्रीदेवी के अचानक हुए निधन से बॉलीवुड हस्तियों के अलावा, खेल जगह और राजनीति के दिग्गज भी स्तब्ध हैं. कई प्रसिद्ध लोगों ने श्रीदेवी की मौत पर दुख जाहिर किया है. राजनेता और राज्य सभा सांसद अमर सिंह तो श्रीदेवी को याद करके रो पड़े.

अमर सिंह ने श्रीदेवी के निधन पर उन्हें याद किया और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े. उन्होंने कहा कि श्रीदेवी कभी नहीं मर सकती हैं. उन्होंने बताया, 'जिस शादी में वह दुबई गई थीं , मैं भी वहीं था. दूसरे दिन मुझे एक सम्मेलन में जाना था. मुझे दुख है कि मैंने ये फैसला किया, वरना उनके साथ समय बिताने का अवसर मिल जाता.'

Advertisement

अमर सिंह ने इस बातचीत में कहा, 'मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि श्रीदेवी चली गईं . अपनी कला और कामों के कारण मधुबाला, मीना कुमारी, नूतन और श्रीदेवी जैसी अदाकाराएं न कभी मरी हैं और न कभी मरेंगी.'

अमर सिंह ने बताया कि श्रीदेवी को बॉलीवुड में दूसरी पारी के लिए कई प्रस्ताव मिले थे, लेकिन उनका अपने व्यक्तित्व पर अदभुत नियंत्रण था, उन्होंने सारे प्रस्ताव ठुकराए और मॉम फिल्म की.

उन्होंने कहा, 'जब तक फिल्म उद्योग का इतिहास है, अतीत है, वर्तमान है, भविष्य है तब तक श्रीदेवी फनकारों, दर्शकों, फिल्म से संबंधित लोगों के लिए एक गहन विषय और कौतूहल बनी रहेंगी. मैं समझता हूं कि श्रीदेवी जैसे कलाकार रोज नहीं पैदा होते हैं.'

इस बातचीत के दौरान अमर सिंह की आंखों से आंसू टपकते रहे. उन्होंने कहा, 'जाने वाले लोग चले जाते हैं, लेकिन  जाने वालों की याद सताती है. हम सब उनकी यादों के सताए हुए लोगों का एक समूह हैं. हम आज दुखी हैं, मैं बोनी कपूर के दुख में और बोनी कपूर हमारे दुख में साझेदार हैं. पति होने का दुख क्या है- यह मैं समझ सकता हूं और श्री के जाने का मुझे क्या दुख है, यह बोनी कपूर समझ सकते हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'यह बहुत पीड़ादायक है . अविश्वसनीय बात है, लगता ही नहीं है, मानने का मन नहीं करता, लेकिन सत्य से कौन भागेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement