समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे थे. कुछ दिनों पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. अमर सिंह उन चुनिंदा नेताओं में से रहे हैं जिनकी बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अच्छी जान-पहचान रही है. अमर सिंह के निधन के बाद सोशल मीडिया पर सेलेब्स भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बिग बॉस फेम डॉली बिंद्रा ने अमर सिंह को श्रद्धांजलि दी है और कहा कि- ''ये जानकर बहुत दुख हुआ कि अमर सिंह इस दुनिया में नहीं रहे.'' उनके अलावा बिग बॉस फेम तहसीन पूनावाला ने भी अमर सिंह के साथ की अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की और कहा- अमर सिंह के निधन की खबर से टूटा महसूस कर रहा हूं. वे सिंगापुर से इलाज करा कर आए थे पुणे और हमारे यहां रुके थे. वे हमारी शादी में भी खास मेहमान थे. मैं उनसे बेहद प्यार करता था और उन्हें मिस करूंगा. ओम शांति.
रिया चक्रवर्ती के खिलाफ जारी हो सकता है लुकआउट नोटिस, पुलिस को मिले अहम सुराग
कार्तिक ने शेयर किया 'दिल बेचारा' का फेवरेट सीन, कहा दूसरी बार देख रहा हूं
अस्पताल से शेयर किया था वीडियो
पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह ने अस्पताल से वीडियो शेयर किए थे और अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं. उन्होंने कहा- 'हमारे मित्र जो हमारी मृत्यु की कामना कर रहे हैं, वह यह कामना छोड़ दें. हमेशा मौत हमारे द्वार को खटखटाती है और चली जाती है. एकबार हवाई जहाज से गिर गया था तो भी यमराज ने स्वीकार नहीं किया. दस साल पहले भी गुर्दे का प्रत्यारोपण हुआ फिर भी लौटकर वापस आ गया. उस हिसाब से देखा जाए तो अबकी बार तो बिल्कुल स्वस्थ हूं.'
aajtak.in