जब भी एडल्ट कंटेंट की बात आती है तो सबसे पहले एकता कपूर के चैनल ALT Balaji की बात आती है. ऐसे में मार्किट में अब एक और चैनल शुरू हो गया है, जिसका नाम है उल्लू (ULLU). इस चैनल के चर्चे हर तरफ हो रही हैं, जिसका कारण है इसका कंटेंट.
उल्लू (ULLU) ऐप पर एडल्ट कंटेंट की भरमार है और इसी के चलते ये ऐप ALT Balaji को बड़ी टक्कर दे रहा है. ALT Balaji के मुकाबले ULLU पर तीन गुणा ज्यादा अडल्ट कंटेंट है. इतना ही नहीं इस ऐप के शोज लोगों को पसंद भी आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं इस ऐप की टॉप वेब सीरीज के बारे में:
तड़प
तड़प एक यंग कपल के मिलने, भागने और फिर धोखे की कहानी है. इस वेब सीरीज के तीन पार्ट रिलीज किए गए हैं. तीनों में एक्टर इंद्रनील सेनगुप्त और परम सिंह को देखेंगे.
चरमसुख
इस वेब सीरीज में आपको बहुत सी अलग-अलग कहानियां देखने को मिलेंगी, जिसमें हाईवे, बहरूपिया, ड्रीम ऑफ अ गर्ल जैसे एपिसोड्स हैं.
जूली
ये हॉस्पिटल स्टाफ की कहानी है, जिसमें हरासमेंट और अफेयर को दिखाया गया है.
कविता भाभी
अगर आपने सविता भाभी नाम की किताब के बारे में सुना है तो आप समझ गए होंगे कि ये उसी से प्रेरित है.
खुल जा सिम सिम
ये भी एक एडल्ट वेब सीरीज है, जिसमें ढेरों किसिंग और लव मेकिंग सीन्स भरे हुए हैं.
aajtak.in