विनता के #MeToo पर आलोक नाथ का पलटवार, किया मानहानि का केस

राइटर और फिल्ममेकर विनता नंदा ने आलोक नाथ के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आलोक नाथ ने उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया, जब वो साल 1994 के मशहूर टीवी शो तारा के लिए काम कर रही थीं.

Advertisement
आलोक नाथ (इंडिया टुडे आर्काइव) आलोक नाथ (इंडिया टुडे आर्काइव)

मोनिका गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

एक्टर आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. कई महिलाओं ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. इस सबको देखते हुए आलोक नाथ ने भी आगे का कदम उठाया है. आलोक नाथ प्रोड्यूसर विनता नंदा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है.

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में #MeToo कैंपेन के तहत कई महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाई है. नाना पाटेकर, साजिद खान, व‍िकास बहल, पीयूष मिश्रा, सुभाष घई समेत अब तक कई बड़े सितारों पर आरोप के मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को आलोक नाथ ने कोर्ट को एक शिकायती पत्र लिखकर कहा था कि वह पुलिस को आरोपों की जांच करने का आदेश दे. आलोक नाथ ने अंधेरी मेट्रोपॉलियन कोर्ट में लिखित शिकायत कर कहा कि वह पुलिस को उन सब सोशल मीडिया पोस्ट्स की जांच का आदेश दे, जिसमें उनके ऊपर आरोप लगाए गए हैं और उन्हें बदनाम किया गया है.  

साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अगर उनकी इस शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया गया तो उन्हें होने वाली गंभीर हानि और जख्मों का कभी पैसों के रूप में मुआवजा नहीं दिया जा सकेगा.

बता दें कि आलोक नाथ को FWICE ने कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. उनसे 10 दिन में जवाब मांगा गया है. विनता के आरोपों का आलोक नाथ ने खंडन किया है. सूत्रों की मानें तो उनकी लीगल टीम कानूनी कार्रवाई करने का मन बना रही है. तमाम आरोपों में फंसने के बाद आलोक नाथ की तबीयत बिगड़ गई है. 1-2 दिन में वे या उनके वकील इस पूरे मामले पर बयान दे सकते हैं.

Advertisement

आलोक नाथ की सफाई

इस पूरे मामले पर जब 'आजतक' की टीम ने आलोक नाथ से ख़ास बातचीत की, तो उनका कहना था कि आज के जमाने में अगर कोई महिला किसी पुरुष पर आरोप लगाती है तो पुरुष का इस पर कुछ भी कहना मायने नहीं रखता. मैं विनता को अच्छे से जानता हूं. इस समय इस मामले पर मैं चुप ही रहना चाहूंगा. उन्हें अपने विचार रखने का हक़ है. समय आने पर सही बाते सामने आ जाएंगी. फिलहाल मैं इस बात को पचाने की कोशिश में लगा हूं. बाद में इस पर कमेंट करूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement