#MeToo: आरोपों पर पहली बार बोले आलोक नाथ, बताई खामोशी की वजह

छोटे पर्दे पर संस्कारी बाबूजी का किरदार निभाने के लिए मशहूर एक्टर आलोक नाथ पर लेखिका-निर्देशक विनता नंदा ने रेप और सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. अब उन्होंने आरोपों पर सफाई दी है.

Advertisement
आलोक नाथ आलोक नाथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

छोटे पर्दे पर संस्कारी बाबूजी का किरदार निभाने के लिए मशहूर एक्टर आलोक नाथ पर लेखिका-निर्देशक विनता नंदा ने रेप और सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. इस मामले में उन्हें हाल ही में कोर्ट ने अग्रिम जमानत दी थी. पिछले काफी वक्त से इस मामले पर आलोक खामोश थे लेकिन अब कुछ शर्तों के साथ उन्होंने इस मामले पर खुलकर बातचीत की है. आलोक ने अपनी चुप्पी की वजह भी बताई.

Advertisement

उन्होंने कहा, "माननीय कोर्ट और मेरे वकीलों ने मुझे अभी पूरी तरह से चुप रहने की सलाह दी है. वास्तव में, मैं पूरे समय शांत रहा हूं. हो सकता है, कुछ शब्द मेरे मुंह से गुस्से में निकल गए हो. अन्यथा, मैं तीन महीने पूरी तरह शांत रहा हूं." उन्होंने कहा, "मेरे लिए फिलहाल कोई टिप्पणी करना सही नहीं है. लेकिन हां, हमें अग्रिम जमानत मिल गई है और हम इसके लिए बहुत आभारी हैं."

आलोक ने कहा कि जब भी वह बोलने की स्थिति में होंगे तो ईमानदारी से अपनी बात रखेंगे. आलोक ने अपनी पत्नी आशु का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "वह मेरे लिए शक्ति स्तंभ रही हैं. मैं ईश्वर का आभारी हूं कि मेरी इस पूरी यात्रा में वह मेरी हमसफर रहीं. वह हमेशा मेरे साथ रही हैं. मेरी सच्चाई उनकी सच्चाई है और यह ईश्वर की सच्चाई है. इसलिए, मैं इसके लिए भगवान का आभारी हूं."

Advertisement

आलोक ने कहा कि उनका अगला कानूनी कदम अदालत के आदेश पर निर्भर करेगा. अभिनेता ने कहा, "मैं अभी कुछ भी नहीं बता सकता हूं. लेकिन एक बात मैं आपको बता सकता हूं. यह लड़ाई अपने उचित निष्कर्ष तक पहुंच जाएगी और हकीकत जो कुछ भी है, वह सामने आ जाएगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement