रानी लक्ष्मीबाई पर बनी फिल्म ''मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी'' को बॉलीवुड की तरफ से नजरअंदाज करने का मुद्दा गरमाता जा रहा है. अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर कंगना रनौत खुलकर फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साध रही हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि क्यों मणिकर्णिका पर इतनी चुप्पी है? सेलेब्स क्यों फिल्म को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं? कंगना ने आलिया भट्ट और आमिर खान का नाम लेते हुए उनपर हमला किया. अब कंगना की नाराजगी पर आलिया भट्ट का रिएक्शन आया है.
गुरुवार को मीडिया से बातचीत में आलिया भट्ट ने कहा कि अगर कंगना उनसे नाराज हैं तो वे पर्सनली उनसे माफी मांगेंगी. बकौल आलिया, ''मुझे नहीं लगता कि कंगना मुझे नापसंद करती हैं. मुझे ये भी नहीं लगता कि मैंने जानबूझकर उन्हें अपसेट किया होगा. अगर मैंने किया है तो मैं उनसे निजी तौर पर माफी मांगूंगी.'' गली बॉय के प्रमोशन में पहुंचीं आलिया ने कहा कि वे कंगना को हमेशा से पसंद करती हैं.
कंगना रनौत की तारीफ में आलिया ने कहा- ''मैंने हमेशा ये कहा है कि बतौर एक्टर और पर्सन मैं उन्हें बेहद पसंद करती हूं. वे बेबाक हैं, ऐसा रास्त चुनना बहुत हिम्मत का काम है. मैं किसी परेशानी के बारे में कुछ नहीं जानती थी. मैं शूटिंग में व्यस्त थी. इसलिए मैं बस यही कह सकती हूं कि मैं किसी को नाराज नहीं करना चाहती.''
आमिर खान-आलिया भट्ट पर भड़की थीं कंगना
बता दें, मणिकर्णिका को सपोर्ट ना दिखाने पर कंगना ने भड़कते हुए कहा था- ''मेरी मूवी के ट्रायल में कोई नहीं आता. लेकिन जब उनकी बारी आती है तो वे बेशर्म होकर मुझे फोन करते हैं और बुलाते हैं. आलिया ने मुझे राजी का ट्रेलर भेजा था और कहा था कि प्लीज जरूर देखना. राजी का ट्रेलर देखने के बाद मैंने मेघना गुलजार और आलिया को फोन किया था. लेकिन मेरी फिल्म के लिए कोई रिस्पॉन्स नहीं. आमिर ने मुझे दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार के लिए फोन किया था. आमिर खान और ट्विंकल खन्ना महिला सशक्तिकरण पर घंटों बात करते हैं. लेकिन उनके पास मेरी फिल्मों के ट्रायल के लिए समय नहीं होता. ऐसे लोग अपना उल्लू सीधा करके चलते बनते हैं. ये मेरे खिलाफ बड़ा रैकेट चल रहा है.''
aajtak.in