बॉलीवुड में इन दिनों सेलिब्रिटीज के बीच रोमांस चरम पर चल रहा है. सेलिब्रिटी कपल इस साल अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़े खुलासे कर रहे हैं और इनमें से कुछ ने तो इसे नया आयाम भी दे डाला है. रोमांस की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा चर्चा में जो जोड़ी चल रही है उनमें से एक हैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर. दोनों ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान शूटिंग के बाद दोनों खाली समय में अच्छा वक्त बिताते हैं. आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर रणबीर के साथ की फोटो शेयर करती रहती हैं.
आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो रणबीर और फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ हैं. दोनों के हाथ में कलरफुल बॉल है. साथ में आलिया भी काफी कूल मूड में नजर आ रही हैं. आलिया ने कैप्शन में लिखा है 'हकुना मटाटा'. उन्होंने इसका बतलब बताते हुए लिखा- ''इसका मतलब, आपको अपने आने वाले दिनों की चिंता करने की जरूरत नहीं है.''
बता दें कि हकुना मटाटा 1994 की फिल्म 'द लॉयन किंग' के गाने की लिरिक्स में इस्तेमाल किया गया शब्द है. बॉलीवुड गलियारों में आलिया और रणबीर के अफेयर की अफवाहें खूब फैल रही हैं. रणबीर ने एक इंटरव्यू में ये कहा था कि- आलिया के करीब आने से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं. इसके अलावा कुछ समय पहले आलिया ने भी कहा था कि वे अब सिंगल नहीं हैं.
फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के सिलसिले में आलिया और रणबीर इन दिनों बुल्गारिया में हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी एक महत्वपूर्ण रोल प्ले करते नजर आएंगे. कुछ ही समय पहले वो बुल्गारिया से शूटिंग खत्म कर लौटे हैं. फिल्म 15 अगस्त, 2019 को रिलीज की जाएगी.
पुनीत उपाध्याय