'कलंक' की शूटिंग पूरी हुई, आल‍िया भट्ट ने शेयर की तस्वीर

Kalank set wrapped up shooting बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन द‍िनों फिल्म गली बॉय को लेकर चर्चा में हैं. 14 फरवरी को र‍िलीज हो रही गली बॉय के बाद आलिया की फिल्म कलंक र‍िलीज को तैयार है.

Advertisement
फिल्म कलंक के सेट से PHOTO: इंस्टाग्राम फिल्म कलंक के सेट से PHOTO: इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

Kalank set wrapped up shooting बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन द‍िनों फिल्म गली बॉय को लेकर चर्चा में हैं. 14 फरवरी को र‍िलीज हो रही गली बॉय के बाद आलिया की फिल्म कलंक र‍िलीज को तैयार है. हाल ही में इस फिल्म की आल‍िया भट्ट ने शूट‍िंग खत्म की है. फिल्म की शूट‍िंग की कई तस्वीरें आल‍िया और टीम मेंबर के साथ सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. आलिया नेइंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'कलंक' की टीम के साथ वीडियो साझा किया और कैप्शन में लिखा, "और यह पूरी हो गई. 'कलंक'.

Advertisement

कलंक फिल्म में आल‍िया भट्ट के साथ वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित-नेने और आदित्य रॉय कपूर नजर आने वाले हैं. फिल्म के र‍िलीज डेट की ऑफ‍िश‍ियल घोषणा नहीं की गई है लेकिन फिल्म को 19 अप्रैल र‍िलीज किए जाने की चर्चा है. इसके निर्देशक अभिषेक वर्मन हैं. फिल्म को प्रोड्यूस करण जौहर, साजिद नाडियडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता ने किया है. फॉक्स स्टार स्टूडियोज इसका सह-निर्माता है.

आल‍िया भट्ट के लिए साल 2019 बेहद खास रहने वाला है. 14 फरवरी को र‍िलीज हो रही गली बॉय में आल‍िया भट्ट मुस्ल‍िम लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके अपोज‍िट रणवीर स‍िंह नजर आने वाले हैं. फिल्म रैपर्स के स्ट्रगल की कहानी है. फिल्म का ट्रेलर र‍िलीज होने के बाद आल‍िया भट्ट के क‍िरदार की चर्चा है. आल‍िया कलंक के बाद पहली बार अपने प‍िता महेश भट्ट के साथ फिल्म सड़क 2 में काम करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement