पिता महेश भट्ट के निर्देशन में काम करने से डरती हैं आलिया, बताई वजह

अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह अब जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र, अभिषेक वर्मन की फिल्म कलंक और महेश भट्ट की फिल्म सड़क-2 में काम करती नजर आएंगी.

Advertisement
आलिया भट्ट आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय को बॉक्स ऑफिस पर खूब तारीफें मिल रही हैं. उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह अब जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र, अभिषेक वर्मन की फिल्म कलंक और महेश भट्ट की फिल्म सड़क-2 में काम करती नजर आएंगी. खबर है कि आलिया अपने पिता के निर्देशित में काम करने से डर रही हैं. इसके पीछे क्या वजह है आलिया ने खुद बताया.

Advertisement

डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत में आलिया ने कहा, "अभी मैं अपने पिता के निर्देशन में काम करने से डर रही हूं. फिलहाल वह लगातार मेरा काम देख रहे हैं और कह रहे हैं कि मुझे तुमसे भी निपटना है. उनके पास एक्स-रे विजन जैसी नजरें हैं." बता दें कि फिल्म कलंक की शूटिंग खत्म करने के बाद आलिया इसी साल सड़क-2 की शूटिंग शुरू कर देंगी. उन्हें डर है कि उनके पिता उस दीवार को तोड़ देंगे जो उन्होंने अपने इर्द-गिर्द खड़ी कर रखी है.

आलिया ने कहा, "मैंने हमेशा अपने इर्द-गिर्द एक दीवार बना कर रखी है और लोगों को उसे क्रॉस नहीं करने देती हूं. मेरे पिता उस दीवार को तोड़ने का इंतजार कर रहे हैं. इसलिए मैं थोड़ी डरी हुई हूं लेकिन मुझे लगता है कि इसमें मजा आएगा. हम इसी साल शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं." फिल्म में सड़क-2 में आलिया अपनी बड़ी बहन पूजा भट्ट के साथ काम करती नजर आएंगी.

Advertisement

इस फिल्म से पूजा लंबे वक्त बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. वह फिल्म संजय दत्त के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म के पहले पार्ट में भी संजय-पूजा ही लीड स्टार्स थे. उस फिल्म में आलिया नहीं थीं लेकिन इस बार आलिया भी इस फिल्म में काम करती नजर आएंगी. आलिया अपने पिता और बहन के साथ इस फिल्म में काम करेंगी जो कि उनके लिये भी एक पूरी तरह नया अनुभव होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement