27 साल बड़े सलमान खान संग फिल्म करने पर हुईं ट्रोल, आलिया भट्ट ने तोड़ी चुप्पी

आलिया भट्ट फिल्म इंशाअल्लाह में लीड रोल प्ले करेंगी. पहली बार वे सिल्वर स्क्रीन पर दबंग सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. दोनों की उम्र में काफी अंतर है. सलमान खान, आलिया भट्ट से 27 साल बड़े हैं.

Advertisement
सलमान खान, आलिया भट्ट सलमान खान, आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

आलिया भट्ट निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म इंशाअल्लाह में लीड रोल प्ले करेंगी. पहली बार वे सिल्वर स्क्रीन पर दबंग सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. दोनों की उम्र में काफी अंतर है. सलमान खान, आलिया भट्ट से 27 साल बड़े हैं. आलिया को उम्र में बड़े सलमान के अपोजिट फिल्म करने पर ट्रोल भी किया गया था. लोगों का कहना था कि उनकी जोड़ी पर्दे पर नहीं जमेगी. अब इसपर आलिया भट्ट का रिएक्शन सामने आया है.

Advertisement

बकौल आलिया भट्ट, ''मुझे कहीं से आलोचना नहीं मिली. जबकि मुझे तो बहुत सारी एक्साइटमेंट देखने को मिली. मुझे लगता है ऐसी खबरें भी एक तरह की एक्साइटमेंट ही हैं. मुझे नहीं लगता कि मैं इस बात को लेकर परेशान हूं. या फिर सलमान और भंसाली सर भी परेशान होंगे. मेरे ख्याल से भंसाली वो फिल्ममेकर हैं जिन्होंने कई सारी अच्छी फिल्में दी हैं. वो ऐसे शख्स हैं जिन्हें सभी पसंद करते हैं. मुझे लगता है हमें भंसाली सर पर विश्वास करना चाहिए और उनके विजन पर भी.''

दूसरी तरफ, 17 अप्रैल को आलिया भट्ट की मूवी कलंक रिलीज हो रही है. इसका निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है. फिल्म में आलिया के अपोजिट वरुण धवन हैं. बाकी माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, आदित्य रॉय  कपूर, कुणाल खेमू भी अहम भूमिकाओं में हैं.

Advertisement

कलंक में आलिया भट्ट के किरदार का नाम रूप है. फिल्म के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर रिलीज किए जा चुके हैं. आलिया भट्ट की इस साल ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होगी. इसमें वे रणबीर कपूर संग नजर आएंगी. फरवरी में आलिया की रणवीर सिंह के अपोजिट गली बॉय सिनेमाघरों में आई थी. गली बॉय ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement